दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ हिंसक आंदोलन खत्म होता नहीं दिख रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है. इस बीच हालात का जायजा लेने के लिये NSA अजीत डोभाल सीलमपुर पहुंचे हैं.
अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि मंगलवार को उपद्रवियों ने कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया था.
4 जगह लगाया गया कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांदबाग में कर्फ्यू लगाया गया है.
अमित शाह के घर मैराथन बैठकों का दौर जारी
CAA केखिलाफ हिंसक आंदोलन से निपटने के लिये अमित शाह ने कमर कस ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर मैराथन बैठकों का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में गृह मंत्री ने तीन बैठकें की. देर रात उन्होंने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय के आला अधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली की हिंसक स्थिति से निपटने के लिए तैनात किए गए दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) आईपीएस एसएन श्रीवास्तव के साथ तीन घंटों तक बैठक की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा: लगातार एक्शन में हैं अमित शाह, रद्द किया त्रिवेंद्रम दौरा
शाह ने रद्द किया त्रिवेंद्रम दौरा
गृह मंत्रालय ने उपद्रवियों से निपटने के सख्ती से आदेश दिए हैं और अमित शाह ने त्रिवेंद्रम का दौरा भी रद्द कर दिया है. गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह ने तीन घंटों तक चली इस बैठक में अधिकारियों से ताजा स्थिति की जानकारी ली. साथ ही स्थिति नियंत्रण करने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें- बुरके की आड़ में पत्थरबाजी करने वाली इन दंगाईयों को देखिए