जम्मू कश्मीर: शोपियां में आतंक पर वार, 4 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस मिलकर आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. आज सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले में ऑपरेशन चलाकर चार आतंकवादियों को मार गिराया है.
श्रीनगर: मोदी सरकार ने जब से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया है तब से वहां सुरक्षाबल चुन चुन कर आतंकवादियों को ढेर कर रहे हैं. शनिवार को शोपियां जिले के अम्शीपोरा गांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया है. अभी इन आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है ये सभी अम्शीपोरा के एक घर में छुपे थे. इलाके में पुलिस और सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
कश्मीर से आतंक का खात्मा करने में जुटी सेना
उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात को सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इलाके में ऑपरेशन शुरू किया. गौरतलब है कि मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया था लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की कोशिश लेकिन दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी जिसमें 4 आतंकवादी मार गिराए गए.
क्लिक करें- मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर झटका, एक और विधायक ने दे दिया इस्तीफा
कल भी मारे गए थे तीन आतंकी
आपको बता दें कि शुक्रवार को सेना ने कुलगाम में तीन आतंकवादी मार गिराए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, 9 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर पूरे इलाके को घेर कर और तलाशी अभियान चलाया था. कश्मीर के जिले एक के बाद एक आतंकियों से मुक्त होते जा रहे हैं. इस समय कश्मीर में आतंकी संगठन अपने वजूद को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.