नई दिल्लीः Share Market: घरेलू बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गए. सेंसेक्स ने पहली बार 73,000 अंक का आंकड़ा पार किया और निफ्टी 22,000 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 720.33 अंक उछलकर 73,288.78 अंक के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निफ्टी ने भी 22,000 अंक का आंकड़ा पार किया और 187.4 अंक चढ़कर 22,081.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 


विप्रो के शेयरों में बड़ी उछाल दर्ज
सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो के शेयर में करीब 11 प्रतिशत की तेजी आई. टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी फायदे में रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट आई. 


चीन-जापान के बाजारों में भी तेजी
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. हांगकांग का हैंगसेंग मामूली रूप से नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सपाट बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 340.05 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.


शुक्रवार को भी बाजार ने बनाया था रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स में बाजार के जानकारों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि निफ्टी बहुत जल्द 22,400 के स्तर को छू सकता है. बता दें कि 12 जनवरी को भी शेयर बाजार ऑलटाइम हाई पर पहुंचा था, तब सेंसेक्स 72,720 और निफ्टी 21,928 के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि सेंसेक्स 72,568 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 21,894 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को आईटी और सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिली थी.


यह भी पढ़िएः Petrol Diesel Price 15th January 2024: आज बाजार में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की होगी ये कीमत, जल्दी से जान लें लेटेस्ट भाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.