नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ राजनीति लगातार तेज हो रही है. किसान आंदोलन (Farmer's Protest) के समर्थन में हनुमान बेनीवाल की पार्टी RLP ने भी NDA से बाहर होने का ऐलान कर दिया है. किसानों को समझाने में जुटी मोदी सरकार के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकाली दल के बाद RLP ने मोदी सरकार से समर्थन लिया वापस



एक तरफ कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार के अहम सहयोगी पार्टियां भी एक एक करके NDA से बाहर जा रही है. कृषि कानून के खिलाफ किसानों और विपक्षी दलों की ओर से हो रहे हमलों तथा प्रदर्शन के बीच एनडीए के सहयोगी दलों के बागी तेवर बने हुए हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने शनिवार को NDA से बाहर होने की घोषणा कर दी.


किसान आंदोलन के समर्थन में RLP हुई NDA से बाहर


उल्लेखनीय है कि एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के बीच कहा कि शिवसेना और अकाली दल पहले ही एनडीए छोड़ चुके हैं और आरएलपी ने भी एनडीए छोड़ने का मन बना लिया है.


क्लिक करें- Indian Economy: 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत


आपको बता दें कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल पहले ही किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की तीन समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं. बेनीवाल ने संसद की उद्योग संबंधी स्थायी समिति, याचिका समिति तथा पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय की परामर्श समिति से इस्तीफा दिया. गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल पहले ही इन कानूनों के विरोध में एनडीए छोड़ चुकी है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234