Mahesh Kumawat: संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने पुष्टि की कि वह भी पूरी साजिश का हिस्सा है. घंटों चली पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के नागौर जिले का निवासी महेश भी 13 दिसंबर को दिल्ली आया था, जिस दो लोगों ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूद कर हंगामा कर दिया था. घटना ने पूरे देश में हड़कंप मच दिया था.


बताया गया कि राजस्थान में महेश के ठिकाने पर ही मुख्य साजिशकर्ता ललित झा घटना के बाद दिल्ली से भागा था. पुलिस बताया कि शुरुआत में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों के मोबाइल फोन नष्ट करने में महेश भी ललित के साथ शामिल रहा.


महेश नीलम देवी के भी लगातार संपर्क में था, जिसे संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.


महेश ने भी किया सरेंडर
ललित और महेश दोनों ने गुरुवार को नई दिल्ली इलाके के पुलिस स्टेशन में एक साथ सरेंडर कर दिया था. ललित की गिरफ्तारी शुक्रवार को दर्ज की गई. वहीं, महेश को आज पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा महेश के चचेरे भाई कैलाश से भी पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया है.


सभी 6 लोगों इनमें दो जो लोकसभा के अंदर गए और दो ने लोकसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं, ये दो लोग फरार थे. अब सारे पकड़े गए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपी सरकार को अपनी मांगें पूरी करने के लिए मजबूर करने के लिए देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे. पुलिस ने कहा कि अधिकारी हमले के पीछे के वास्तविक मकसद तक पहुंचने के लिए जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने संसद में घुसपैठ को लेकर पीएम मोदी की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- बेरोजगारी और महंगाई...


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.