Delhi Pollution: धुंध से ढका दिल्ली NCR,खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, अक्षरधाम मंदिर भी दिखना हुआ बंद
Weather Update: 13-15 नवंबर 2024 तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने वाला है. अगले 1 हफ्ते तक यह बेहद खराब स्तर पर ही रहने वाला है. मंगलवार ( 12 नवंबर 2024) को मिश्रित दिशाओं से हवा चलने के कारण प्रदूषण में कमी आई.
नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. बुधवार 13 नवंबर 2024 की सुबह आसमान में धुंध देखी गई. प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर शहादरा में देखा गया. वहां का AQI 693 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई है.
धुंध की चादर से ढका दिल्ली NCR
बता दें कि AQI बढ़ने से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं कुछ लोग इसके चलते आंखों में जलन का सामना भी कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के कई इलाकों में हवा बेहद बेहद जहरीली हो गई है. यह स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. दिल्ली में सुबह 7 बजे AQI 375 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा का AQI 380 और गुरुग्राम का AQI 309 दर्ज किया गया.
अक्षरधाम मंदिर भी दिखना हुआ बंद
मौसम विभाग के मुताबिक 13-15 नवंबर 2024 तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहने वाला है. अगले 1 हफ्ते तक यह बेहद खराब स्तर पर ही रहने वाला है. मंगलवार ( 12 नवंबर 2024) को मिश्रित दिशाओं से हवा चलने के कारण प्रदूषण में कमी आई. वहीं अब 13-14 नवंबर 2024 को हवा की गति 2-3km प्रति घंटे रह सकती है. बता दें कि प्रदूषण के कारण अक्षरधाम मंदिर दिखना भी बंद हो गया है.
दिल्ली में प्रदूषण का हाल
'रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स' के अनुसार बुधवार 13 नवंबर 2024 को दिल्ली के जहांगीरपुरी में 571, रोहिणी और कोहट एन्क्लेव में 515, मुखर्जी नगर में 518, दिल्ली कैंट और चाणक्यपुरी में 523, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 489, कनॉट प्लेस में 462, शाहदरा में 693, द्वारका में 491, लोनी और बेल्जियम दूतावास में 513,आरके पुरम और मंदिर मार्ग में 616, जीटीबी नगर में 539 और डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में 493 AQI दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- VIDEO: छाती पर घूसा मारा, फिर जमीन पर पटक कर इतना मारा कि नाक से निकला खून, दिल्ली मेट्रो में खतरनाक लड़ाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.