मुंबई: देश भर सबसे अधिक कोरोना वायरस की विभीषिका झेल रहे महाराष्ट्र से राहत भरी खबर आई. पिछले एक महीने में पहली बार राज्य में एक दिन में 50 हजार से कम नये कोरोना संक्रमित पाए गए. राज्य लगातार की जा रही सख्ती और लॉकडाउन की वजह से कोरोना पर लगाम लगा पाने में सफलता मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में करीब 48 हजार नये केस


महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 48,621 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,71,022 तक पहुंच गई. महाराष्ट्र में पिछले 30 दिन की अवधि में सोमवार को पहली बार एक ही दिन में नए मामलों की संख्या 50,000 के आंकड़े से कम दर्ज की गई है.


राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 567 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 70,851 हो गई.


अप्रैल में हर रोज औसतन 69 हजार संक्रमित


महाराष्ट्र में अप्रैल में अधिकतर दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या करीब 60,000 के आसपास दर्ज की गई थी. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने पांच अप्रैल से लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की थीं, जिन्हें बाद में 15 मई तक विस्तार दिया गया है. विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को 2,11,668 नमूनों की जांच के साथ ही अब तक 2,78,64,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है.


यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग


योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टेस्टिंग की शुरुआत करने का फैसला किया है. कोविड संक्रमण से गांवों को सुरक्षित रखने के लिए 05 मई से विशेष कोविड टेस्टिंग अभियान शुरू हो रहा है.  इस अभियान के तहत निगरानी समितियां घर-घर जाकर लोगों का इंफ्रारेड थरमामीटर से जांच करेंगी, पल्स ऑक्सीमीटर से लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- सस्पेंड होने के बाद भी कम नहीं हुई त्रिपुरा के DM की अकड़, कहा- जो किया था उस पर अडिग हूं


इसके उपरांत कोविड लक्षण युक्त अथवा संदिग्ध लोगों की एंटीजन जांच कराई जाएगी. टेस्ट की रिपोर्ट और मरीज की स्थिति के आधार पर उसे होम आइसोलेशन, इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टीन अथवा अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई  जाए.


होम आइसोलेशन में रखे जाने से पूर्व मरीज को मेडिकल किट दी जाए उसे जरूरी सावधानियों के बारे में विधिवत जानकारी दी जाए.


होम आइसोलेशन में दी जाएगी ऑक्सीजन


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों को जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन जरूर उपलब्ध कराया जाए. यह व्यवस्था सभी जिलों में प्रभावी ढंग से लागू की जाए. यदि किसी मरीज का परिजन सिलिंडर रीफिलिंग के लिए प्रयासरत हो तो उसकी मदद की जाए.  


आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में 29,192 नए कोविड केस की पुष्टि हुई है, जबकि इसी अवधि में 38,687 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में अब तक 10,43,134 लोगों ने कोविड को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.