नई दिल्ली. ठगी के मास्टरमाइंड सुकेश चेंद्रशेखर से जुड़ा एक हैरान करने वाले खुलासा हुआ है. जारी हुए इस खुलासे में अब दिल्ली की रोहिणी जेल के कर्मचारी भी बुरी तरह से फंसते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहिणी जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर FIR


दरअसल दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने रोहिणी जेल के 82 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जेल के स्टॉफ पर आरोप है कि, ये लोग हर महीने, सुकेश चंद्र शेखर से करीब 1.5 करोड़ रुपये प्रतिमाह रिश्वत के तौर पर लेते थे. 


जेल में लग्जरी जिंदगी जीता था सुकेश


मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सुकेश अलग से बैरक उपलब्ध करवाने और जेल में मोबाइल फोन यूज करने समेत दूसरी अन्य सुविधाओं के लिए ये रकम जेल के अधिकारियों और अफसरों को देता था. बता दें कि इस मामले में 15 जून के दिन एफआईआर की गई थी. 


7 जेल कर्मी पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार


बता दें कि, फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ अमीर और प्रभावशाली लोगों को ठगने के आरोप में ठगी का मास्टरमाइंड सुकेश चंद्रशेखर रोहिणी की जेल में बंद था. इस दौरान उसे किसी न किसी तरीके से मदद देने के आरोप में 7 जेल कर्मियों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था. 


तिहाड़ में रहते हुए ही की 200 करोड़ की ठगी


ठगी का मास्टर माइंड सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहते हुए 200 करोड़ रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. बता दें कि सुकेश ने जेल में रहते हुए गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. यह आरोप भी है कि, सुकेश ने जेल अधिकारियों को लाखों रुपये की रिश्वत देकर जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद हुई जांच में कई जेल अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: टेलीकॉम सेक्टर में अडानी VS अंबानी? क्या आपको मिलेगा और सस्ता इंटरनेट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.