आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार में लगे तेजस्वी यादव पर तंज वाले पोस्टर
पोस्टर में लिखा गया है, `खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा, निवेदक प्रदेश की जनता गण.` इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, बिहार के किस क्षेत्र में `हाथी कान पूरी” (आम बोलचाल में हाथी कान पूड़ी) परंपरागत रूप से परोसी जाती है. विशाल हाथी कान पूड़ी के साथ बुंदिया, कोहड़ा-घुघनी तथा आलू-बैंगन की सब्जी, मिश्रित चटनी एवं दही का स्वादिष्ट भोजन वर्णन से परे है. इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमे वे `हाथी कान पूरी` लिए हुए हैं.
पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बनने वाली 'हाथी कान पूरी ' की तस्वीर शेयर की थी. पिछले दो-तीन दिनों से तेजस्वी यादव की गोलगप्पा खाते तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस बीच मंगलवार को तेजस्वी यादव के नाम का एक पोस्टर लगाकर उप मुख्यमंत्री पर जोरदार कटाक्ष किया गया है.
पोस्टर में लिखा गया है, 'खून हो रहा है चप्पा-चप्पा और तेजस्वी खा रहे हैं गोल गप्पा-गप्पा, निवेदक प्रदेश की जनता गण.' इससे पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया था, बिहार के किस क्षेत्र में 'हाथी कान पूरी” (आम बोलचाल में हाथी कान पूड़ी) परंपरागत रूप से परोसी जाती है. विशाल हाथी कान पूड़ी के साथ बुंदिया, कोहड़ा-घुघनी तथा आलू-बैंगन की सब्जी, मिश्रित चटनी एवं दही का स्वादिष्ट भोजन वर्णन से परे है. इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमे वे 'हाथी कान पूरी' लिए हुए हैं.
इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने एक ट्वीट के जरिए बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर सवाल किए हैं. साथ ही उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव को भी घेरने की कोशिश की है. उन्होंने एक लंबी-चौड़ी ट्विटर पोस्ट में कहा है कि लालू परिवार की सम्पत्ति जब्त होने से जदयू खुश है और उसी ने (जदयू) सौंपे थे पुख्ता सबूत.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की करोड़ों रुपये की सम्पत्ति जब्त होने से जदयू नेतृत्व न केवल प्रसन्न है, बल्कि चाहता है कि राजद के प्रथम राजनीतिक परिवार के कुछ लोगों को जेल भेजने जैसी बड़ी कार्रवाई हो. यदि ऐसा हुआ तो नीतीश कुमार 2025 तक निष्कंटक राज करेंगे और डील के अनुसार उन्हें तेजस्वी यादव को सत्ता नहीं सौंपनी होगी.
ये भी पढ़ेंः Nuh Violence Latest news: नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की समीक्षा बैठक
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.