नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में पैदा हुआ उत्साह सिर्फ राज्य तक सीमित नहीं है. इस जीत से उत्साहित अन्य राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता भी चुनावों की जबरदस्त तैयारियों में लग गए हैं. कर्नाटक से सटे तेलंगाना में भी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इसकी बानगी हाल ही में एक पदयात्रा के दौरान दिखी जब राज्य के दो बड़े नेता मल्लू भट्टी विक्रमर्का और कोमाती रेड्डी वेंकट रेड्डी एक साथ दिखाई दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेसी दिग्गजों का दावा-राज्य में जीत सुनिश्चित
दोनों नेताओं ने कहा कि तेलुगू भाषी इस राज्य में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है. दिलचस्प रूप से बीते दिनों के दौरान तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति  (BRS) ने बीजेपी के बजाए कांग्रेस को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. दरअसल बीआरएस की रणनीति यह है कि बीजेपी को राज्य में एक उभरती हुई शक्ति माना ही न जाए और कांग्रेस को तवज्जो दी जाए. इसके अलावा तेलंगाना बीजेपी के भीतर असंतोष की खबरें भी देश की सबसे पुरानी पार्टी को फायदा पहुंचा सकती हैं. 


'मेडक सीट पर पहुंचीं प्रियंका तो होगा करिश्मा'
इस बीच राज्य कांग्रेस के नेता एक और बड़ा प्रयास करना चाहते हैं. उनकी मांग है कि प्रियंका गांधी राज्य की मेडक लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें. दरअसल इस सीट से इंदिरा गांधी ने 1980 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस साल संयुक्त आंध्र की कुल 42 में से 21 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. राज्य के पार्टी काडर का मानना है कि प्रियंका गांधी के मेडक सीट से चुनाव लड़ने पर एक बार फिर करिश्मा हो सकता है. 


राज्य की किसी अन्य सीट का भी कर सकती हैं चुनाव
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेट रेवंत रेड्डी का मानना है कि प्रियंका गांधी मेडक के अलावा राज्य की किसी अन्य सीट को भी चुन सकती हैं.


प्रियंका को बताया तेलंगाना की बेटी
कांग्रेसी नेता अनंतुला मदन मोहन का कहना है-सोनिया जी को तेलंगाना में थाली यानी माता माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि सोनिया जी ने आंध्र प्रदेश के बंटवारे में योगदान दिया था और तेलंगाना का निर्माण हुआ. इस तरह प्रियंका गांधी तेलंगाना की बेटी हुईं. साथ ही राज्य के लोगों के बीच प्रियंका गांधी की जबरदस्त लोकप्रियता है.'   


यह भी पढ़ें: दुष्यंत चौटाला से टूटेगा गठबंधन! हरियाणा में अब क्या होगी BJP की अगली प्लानिंग?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.