नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दिनों इतनी बड़ी हिंसा कैसे हो गई. क्या दिल्ली के सीधे सादे लोगों ने इसे अंजाम दिया या इसके पीछ कोई बड़ी साजिश थी. पुलिस की जांच में कुछ गंभीर बातें सामने आ रही हैं. इस बात से इनकार नहीं किया जा रहा कि दंगों के पीछे आतंकियों से जुड़े स्लीपर सेल का हाथ हो सकता है.


दिल्ली के दंगों के पीछे आतंकी साजिश?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है ये बात सामने आ रही है कि दिल्ली दंगे में आंतकियों की भी भूमिका दिख रही है. आतंकियों से जुड़े स्लीपर सेल की भी भूमिका होने की संभावना को नकारा नहीं जा रहा है. ऐसे में देश की राजधानी को दहलाने के लिए आतंकियों की नापाक साजिश की बात सामने आ रही है.


दंगा करने के लिए दिल्ली के बाहर से भी आए दंगाई?


ज़ी मीडिया को ऐसी जानकारी मिली है कि भारी संख्या में हथियार लेकर दिल्ली के बाहर से लोग आकर दिल्ली में दंगा किया. दिल्ली में दंगा एकाएक नहीं हुआ था बल्कि इसकी तैयारी की गई थी और ये बातें जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वो सामने आ रही हैं. साथ ही दंगे फैलाने आतंकियों के स्लीपर सेल की भी भूमिका से अब इंकार नहीं किया जा रहा है.


CCTV में कैद तस्वीरों के जरिए बड़ा खुलासा


दंगे में पथराव आगजनी और गोली चलाने वाले लोगों में से 12 से ज्यादा लोगों की पहचान उस इलाके में सक्रिए नासिर गैंग और छेनू गैंग के शूटर्स के रूप में हुई है. ये लोग पुलिसकर्मियों द्वारा पहचाने गए हैं या फिर सीसीटीवी और हिंसा के वीडियो में नजर आए हैं.


बड़ी बात ये हैं कि दंगों के दौरान पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 3 दिनों में 600 से ज्यादा राउंड फायर हुए हैं यानी गोला बारुद की कोई कमी थी. जो जानकारी मिल रही उसके मुताबिक दिल्ली के बाहर से ये सारे सामान जुटाए गए थे.


इसे भी पढ़ें: दिल्ली के दंगाईयों से 'योगी स्टाइल' में होगी वसूली!


मोदी सरकार भी जांच में कोई कोताही नहीं बरत रही हैं. गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक मोदी सरकार हिंसा की तह तक जाकर सच को निकालने की कोशिश करेगी. देखा जाएगा कि हिंसा के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी. जैसे-जैसे दिल्ली पुलिस की जांच आगे बढ़ रही एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं.


इसे भी पढ़ें: दंगे के बाद कैसी है दिल्ली? 11 बड़े UPDATE से समझिए पूरा हाल



इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में खत्म हो जाएगा प्रदर्शन? धारा 144 लागू