निर्भया के गुनहगारों की फांसी अबतक तय नहीं! `3 मार्च, सुबह 6 बजे` यानी इंसाफ का वक्त?
इंसानियत को कलंकित करने वाली वारदात `2012 दिल्ली सामूहिक बलात्कार और हत्या` केस में दोषियों को कल निर्भया को इंसाफ मिलने वाला है. कल निर्भया के गुनहगारों की फांसी तय नहीं हो पाई है.
नई दिल्ली: साल 2012 में देश की राजधानी दिल्ली में वहशी दरिंदों ने देश की बेटी को अपनी दरिंदगी का शिकार बनाया था. इतने सालों बाद निर्भया को इंसाफ मिलने में अब चंद घंटे बाकी हैं. क्योंकि गुनहगारों की फांसी अब तय हो चुकी है. राष्ट्रपति ने दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी है.
3 मार्च की सुबह बाद निर्भया को न्याय
निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन सुप्रीम कोर्ट से खारिज
पवन गुप्ता की दया याचिका की फाइल राष्ट्रपति को भेजी गई
राष्ट्रपति के पास दोषी पवन की दया याचिका की विचाराधीन
पटियाला हाउस कोर्ट का पवन की फांसी पर रोक लगाने से इनकार
निर्भया के सभी 4 दोषियों को कल सुबह 6 बजे फांसी तय हुआ है
पटियाला हाउस कोर्ट का निर्भया के दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दोषी पवन ने फिर दया याचिका दी, जिसे राष्ट्रपति ने अबतक दया याचिका पर साइन नहीं किया है. वहीं निर्भया मां ने कहा कि उम्मीद है कल फांसी होगी.
तिहाड़ जेल में तैयारियां तेज
निर्भया के दोषियों को फांसी के तख्ते पर चढ़ाने ते लिए तिहाड़ जेल में तैयारियां पूरी हो गई है. क्या सभी गुनहगारों को मंगलवार सुबह 6 बजें फांसी दी जाएगी? इस पर संशय बरकरार है
निर्भया के एक दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन आज सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो गई, इसके बाद पवन गुप्ता की दया याचिका की फाइल राष्ट्रपति को भेजी गई. जिसे भी खारिज कर दिया गया. ऐसे में आपको निर्भया के किस दोषी की कौन सी 'लाइफ़ लाइन' बाकी है वो समझाते हैं.
निर्भया के किस दोषी की 'लाइफ़ लाइन' बाकी?
पवन गुप्ता
पुनर्विचार याचिका खारिज
क्यूरेटिव पिटिशन खारिज
दया याचिका विचाराधीन
विनय शर्मा
पुनर्विचार याचिका खारिज
क्यूरेटिव पिटिशन खारिज
दया याचिका खारिज
अक्षय ठाकुर
पुनर्विचार याचिका खारिज
क्यूरेटिव पिटिशन खारिज
दया याचिका खारिज
मुकेश ठाकुर
पुनर्विचार याचिका खारिज
क्यूरेटिव पिटिशन खारिज
दया याचिका खारिज
इसे भी पढ़ें: निर्भया के गुनहगारों को कल हो पाएगी फांसी? दोषी पवन ने अपनाया ये पैंतरा
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पवन गुप्ता की फांसी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और इससे संबंधित उसकी ये अर्जी खारिज हो गई. निर्भया के सभी चार दोषियों के लिए कल सुबह 6 बजे फांसी तय था. लेकिन फैसला नहीं हो पाया.
इसे भी पढ़ें: 'सुप्रीम' फैसलाः बड़ी बेंच के पास नहीं जाएगा आर्टिकल 370 का मसला
इसे भी पढ़ें: 'हैदराबादी प्लान' के जरिये फिर हुई दिल्ली में दहशत फैलाने की साजिश