अब दिल्ली में भी कोरोना मौत, नहीं रही महिला मरीज
देश की यह दूसरी दुर्भाग्यपूर्ण कोरोना मृत्यु है जो कि दिल्ली में हुई है. कोरोना की मरीज एक 68 वर्षीया महिला थी..
नई दिल्ली. दो दिन पहले गुरुवार 12 मार्च को देश कोरोना-मौत का पहला मामला देखा गया था. कर्नाटक के कलबुर्गी में एक 76 वर्षीय वृद्ध की कोरोना के कारण मृत्यु हुई. अब दिल्ली में हुई दूसरी कोरोना-मौत जिसमें गई एक 68 वर्षीया महिला की जान.
आरएमएल में चल रहा था उपचार
पश्चिमी दिल्ली की रहने वाली इस महिला को कोरोना संक्रमण अपने बेटे से लगा था. महिला का बेटा विदेश यात्रा के बाद भारत आने पर बीमार पड़ गया था और उसे डॉक्टर्स ने कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की थी. बेटे का भी अभी संक्रमण का उपचार करा रहा है.
और भी दो बीमारियां थीं महिला को
सबसे महत्वपूर्ण बात जो डॉक्टर्स ने बताई वो ये थी कि मृतका पहले से भी दो बीमारियों से जूझ रही थी और मधुमेह और उच्च रक्तचाप की वह पुरानी मरीज थीं. डॉक्टर्स के अनुसार सिर्फ कोरोना के कारण महिला की मृत्यु नहीं हुई है, ये मौत एक से ज्यादा बीमारियों की वजह से हुई है. बेटा स्विट्ज़रलैंड और इटली की यात्रा से संक्रमित हो कर आया था.
कलबुर्गी में हुई थी पहली कोरोना-मृत्यु
इसके दो दिन पहले कोरोना वायरस के कारण भारत में पहली बार किसी के मरने की घटना सामने आई थी. कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक वृद्ध कोरोना के वृद्ध की मृत्यु हुई थी जो कोरोना वायरस से संक्रमित था. वृद्ध मरीज की मृत्यु के एक दिन बाद जांच में पाया गया था कि वह कोरोना संक्रिमत था. दो हफ्ते पहले यह वृद्ध सऊदी अरब से भारत लौटा था और एयरपोर्ट पर उसकी स्क्रीनिंग में कोरोना के कोई लक्षण नज़र नहीं आये थे.
सरकार हुई कोरोना पर गंभीर
देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं. कई भारतीय राज्यों ने स्कूलों, सिनेमा घरों, कॉलेजों को बंद करने जैसे कदम उठाये हैं. और अब तो देश का सबसे बड़ा खेल मेला आईपीएल भी स्थगित कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त राज्य सकारें सार्वजनिक कार्यक्रमों को को भी स्थगित कर रही हैं ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके.
भी पढ़ें. ''सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी पर हुआ पथराव''