''सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी पर हुआ पथराव''

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला हुआ, उनकी गाड़ी पर पत्थर बरसाए गए..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2020, 07:28 AM IST
    • ''सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी पर हुआ पथराव''
    • पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दावा
    • भोपाल में हुआ सिंधिया पर जानलेवा हमला
    • ''सिंधिया की गाड़ी रोकने की कोशिश हुई''
''सिंधिया पर हुआ जानलेवा हमला, गाड़ी पर हुआ पथराव''

नई दिल्ली.  ये कांग्रेस का चरित्र है जो दबाये नहीं दबता और छुपाये नहीं छुपता. पिछले सत्तर साल देश पर इस निकृष्ट चरित्र वाले लोगों ने राज किया है लेकिन आज भी इनमें कोई परिवर्तन नहीं आया है. अब कांग्रेसी नीचता की नई बानगी मिली है भोपाल में. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला हुआ है, उनकी गाड़ी पर कोंग्रेसियों ने किया जोरदार पथराव.

 

सिंधिया का देश भर में हुआ स्वागत 

सारे देश में खुशियां मनाई गईं जब लोगों ने ये समाचार सुना कि सिंधिया राजघराने के निष्कलंक छवि वाले राजनेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को तिलांजलि दे दी है और वे राष्ट्रवाद का ध्वज थाम रहे हैं. सारे देश में इस समाचार का स्वागत हुआ. ज्योतिरादित्य और मध्य्प्रदेश भाजपा दोनों ही मजबूत हुए इस महत्वपूर्ण राजनैतिक गतिविधि के माध्यम से. 

और भोपाल में हुआ हमला 

प्रमुख मध्यप्रदेश भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल में जब सिंधिया पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला किया गया और उनकी गाड़ी पर जोरदार पथराव किया गया.  शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के नीच चरित्र की भर्त्सना करते हुए इसे कांग्रेस की अत्यंत निकृष्ट हरकत करार दिया. शिवराज ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि  सिंधिया की गाड़ी पर भी पत्थर बरसाए गए और साथ चल रहे राजनेताओं और सिंधिया समर्थकों के काफिले पर भी पथराव किया गया.

 

''सिंधिया की गाड़ी रोकने की कोशिश हुई'' 

शिवराज सिंह चौहान ने इस आरोप के अगले हिस्से में कहा कि हमले के अलावा कांग्रेसियों द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया गया. उन्होंने रोष प्रकट करते हुए बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया किसी तरह से अपनी जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे. शिवराज ने कहा कि  मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत बिगड़ गई हैम अराजकता फैली हुई है और ऐसे में भाजपा अपने नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हुए जानलेवा हमले की जांच की मांग करती है.

ये भी पढ़ें. बन रही है टोक्यो ओलम्पिक की संभावना

 

ट्रेंडिंग न्यूज़