तेल के टैंकर ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी, धू-धू कर जले
हादसा बुधवार की रात में लगभग सवा एक बजे हुआ. मालगाड़ी तेल के टैंकर लेकर जा रही थी. अचानक हादसे में छह कोच पटरी से नीचे उतर गए. जो छह डिब्बे पटरी से उतरे उनमें से तीन ट्रैक के नीचे बने पुल पर जाकर गिरे. इनमें आग लग गई
विशाखापट्टनमः आंध्र प्रदेश में बुधवार रात एक मालगाड़ी के साथ हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी तेल के टैंकर ले जा रही थी. राज्य के सुरेरेड्डीपलेम और तंगुतुर स्टेशनों के बीच इस मालवाहक ट्रेन में आग लग गई. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है. हालांकि हादसा होने के कारण कई ट्रेनों का रुट डाइवर्ट किया गया है.
4 ट्रेनों का रुट डायवर्ट
जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी जब सुरेरेड्डीपलेम से तंगुतुर स्टेशन के बीच में थी, यहीं रास्ते में मालगाड़ी में आग लग गई. दरअसल मालगाड़ी के कुछ डिब्बे बेपटरी हो गए थे. मालगाड़ी के जो डिब्बे पटरी से उतरे थे उन पर तेल के टैंकर रखे थे. हादसे की वजह से 4 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया.
छह डिब्बे हए बेपटरी
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार की रात में लगभग सवा एक बजे हुआ. मालगाड़ी तेल के टैंकर लेकर जा रही थी. अचानक हादसे में छह कोच पटरी से नीचे उतर गए. जो छह डिब्बे पटरी से उतरे उनमें से तीन ट्रैक के नीचे बने पुल पर जाकर गिरे. घटना के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा एक किलोमीटर दूर तक चला गया.
अधिकारियों ने बताया कि पुल नंबर 542 पर ट्रेन के तीन डिब्बे लटककर गिर गए. पुल के नीचे गिरे डिब्बों में भयंकर आग लग गई. इसके बाद देर रात राहत कार्य किया गया.
नगालैण्ड और मिजोरम में भूकंप के झटके
भारत में कोरोना की अबतक की सबसे लंबी छलांग, 24 घंटे में करीब 17 हजार नये केस