लद्दाख: भारत की रक्षा में तिब्बती जवान को मिली वीरगति, सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
भारत और चीन के बीच जारी तनातनी में तिब्बत खुलकर भारत के साथ है. भारत की रक्षा करते हुए तिब्बत के एक जवान को वीरगति प्राप्त हुई है.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव बहुत बढ़ गया है. दोनों देशों की सेनाएं आमने सामने हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि जो चीन तिब्बत के लोगों पर अत्याचार करता है वो तिब्बत खुलकर भारत के साथ आ गया है. लेह में तिब्बत के एक जवान ने अपनी वीरगति दे दी. भारत के लिए लेह में जान देने वाले तिब्बती जवान नीमा तेंजिन के अंतिम संस्कार में बीजेपी नेता राम माधव भी शामिल हुए. इससे चीन में ऊहापोह बढ़ गया है.
पूरे सम्मान के साथ हुआ वीर जवान का अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि तिब्बत के वीर जवान नीमा तेंजिन को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई गई है. उनके पार्थिव शरीर पर भारत और स्वतंत्र तिब्बत का ध्वज लपेटा गया था. नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई में बीजेपी नेता राम माधव का पहुंचना चीन के लिए कड़ा संदेश है. चीन के लिए ये बहुत बड़ा झटका है कि उसे तिब्बत और भारत दोनों से कड़ी चुनौती मिल रही है.
क्लिक करें- LAC tension: पैंगोंग के पास ताजा घुसपैठ पर झूठ बोलकर बचना चाहता है चीन
सत्ताधारी पार्टी के नेता की उपस्थिति से सकते में चीन
दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. भारत इस समय भाजपा की सरकार है. ऐसे में तिब्बती जवान की अंतिम विदाई में पहुंचकर बीजेपी नेता राम माधव ने चीन को संदेश दिया है कि भारत को तिब्बती कमांडो की वीरगति पर गर्व है. बीजेपी नेता ने अंतिम संस्कार की तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी की थी हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया था.
पूरे जोश के साथ तिब्बती जवान को मिली विदाई
वीरगति प्राप्त करने वाले नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई के दौरान तिब्बत और भारत के झंडे नजर आए. साथ ही भारत माता की जय और तिब्बत की आजादी के नारे भी गूंजे. स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के शहीद नीमा तेंजिन के अंतिम संस्कार में विकास रेजिमेंट की जय, SFF जिंदाबाद, सैल्यूट इंडियन आर्मी के नारे लगे. लोगों ने बैनर पर लिखा था China Lie, People Die और सभी लोग चीन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे.