लद्दाख: चोरी और सीनाजोरी चीन की आदत है. उसने एक बार फिर से अपनी गलत नीयत का परिचय दिया है. सच ये है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पूर्वी लद्दाख इलाके में चीनी सेना ने फायरिंग के साथ घुसपैठ की कोशिश की है. बीती रात चीनी सेना की तरफ से ये गोलीबारी भारतीय चौकी की तरफ की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया है कि भारत हर एक स्थिति से निपटने में समर्थ है.
झूठ बोलकर बचना चाहता है चीन
पहले फायरिंग चीन ने की थी. लेकिन अब वह भारतीय सेना पर आरोप लगा रहा है. चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने झूठे तथ्य सामने रखे हैं. LAC पर पहले गोली चलाने के बाद चीन गलतबयानी पर भी उतर आया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने इसे भारत की तरफ से उकसावे वाली कार्रवाई करार दे दिया.
China government-owned Global Times claims that Indian troops crossed the Line of Actual Control (LAC) near the south bank of Pangong Tso Lake on Monday. https://t.co/nz4sQ3OlsC
— ANI (@ANI) September 8, 2020
इसके अलावा चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने चीनी सेना के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने सोमवार को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश की, इसके बाद कुछ वार्निंग शॉट भी दागे. जवाब में चीनी सेना को जबरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.
क्लिक करें- भारी जुर्माना लगने से बर्बादी की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान
फायरिंग करके की घुसपैठ की साजिश
उल्लेखनीय है कि पेंगोंग त्सो के दक्षिणी किनारे पर शेपाओ माउंटेन टॉप्स है, जहां भारतीय सेना ने मंगलवार को अंधेरे में फायरिंग करते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे चीनी सेना को ललकारा और चेतावनी भरी फायरिंग की थी.