उत्तराखंड के नये सीएम की जुबान पर काबू नहीं, फिर से दिया विवादित बयान
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से उनकी जुबान लगातार फिसल रही है. फटी जींस वाले बयान के बाद अब उन्होंने बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इसी महीने राज्य के पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से उनकी जुबान फिसल रही है. फटी जींस वाले बयान के बाद अब उन्होंने बच्चे पैदा करने को लेकर विवादित बयान दे दिया है.
कोरोना काल के राशन वितरण पर किया बच्चे पैदा करने का जिक्र
अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ?
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी को पीएम मोदी की हिदायत, 'दीदी भ्रष्टाचार का खेला नहीं चलेगा'
जानिये क्या बोले तीरथ सिंह रावत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का. जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए.
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस को लेकर दिये गये बयान पर घिर गये थे. आपको बता दें कि, हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं और घुटनों पर 'फटी जींस' पहनकर खुद को बड़े बाप का बेटा समझते हैं.
गलती से ब्रिटेन की जगह लिया अमेरिका का नाम
तीरथ सिंह रावत ने अपने भाषण में उन्होंने तथ्यात्मक गलती करते हुए कहा कि भारत 200 साल तक अमेरिका का गुलाम रहा. वे कोरोना पर सरकार द्वारा किये गये इंतजामों के सिलसिले में बात कर रहे थे तभी गलती से उन्होंने ब्रिटेन के बजाय अमेरिका का नाम ले लिया.
गौरतलब है कि तीरथ के कार्यभार संभालने के एक हफ्ते के अंदर ही वह विवादों में घिर गए थे. फटी जींस मामले विवाद के बाद उनका दूसरा वीडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद विपक्षियों के विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.