चेन्नईः देश भर में जहां लोग सांस की लड़ाई लड़ रहे अपने करीबियों और रिश्तेदारों के लिए ऑक्सीजन पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं . इसी समय एक तिरुपुर का एक नेक डॉकटर अपने कार्य की वजह से चर्चा में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने अस्पताल में लगाया पंडाल
डॉ शक्तिवेल पिछले कई वर्षों से दक्षिण भारत की कपड़ा राजधानी, तिरुपुर में एक मल्टी स्पेशलिटी नर्सिग होम, शक्ति अस्पताल चला रहे हैं. पेशे से एक सामान्य चिकित्सक, डॉ शक्तिवेल लोगों की भलाई के लिए तत्पर थे.



इसी को देखते हुए उन्होंने ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकने वालों के लिए अपने अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन पंडाल स्थापित करने का निर्णय लिया.


कई रोगी पा रहे हैं लाभ
तिरुपुर में एक 80 वर्षीय महिला सांसों के लिए जद्दोजहद कर रही थी और उसके रिश्तेदार को कहीं बेड नहीं मिला. उसके बाद उन्हें शक्ति अस्पताल के बारे में पता चला और वे आधीरात के बाद यहां आए और महिला को ऑक्सीजन वाला बेड उपलब्ध हो सका और उसकी जान बच सकी. यह उन कई मामलों में से एक है, जो दक्षिण भारत के कपड़ा शहर में देखा जा रहा है, जिसका उल्लेख अक्सर दक्षिण के मैनचेस्टर के रूप में किया जाता है और कोविड से पीड़ित कई रोगी ऑक्सीजन पंडाल से लाभ पा रहे हैं.


कार शेड को बनाया ऑक्सीजन पंडाल
डॉ. शक्तिवेल ने मीडिया से कहा, हमारे पास एक छोटी द्रवीभूत ऑक्सीजन उत्पादन इकाई है और वहां सरप्लस ऑक्सीजन था और फिर मैंने सोचा कि क्यों न हम गुरुद्वारे के ऑक्सीजन लंगर की तर्ज पर ऑक्सीजन पंडाल खोले.


वे कहते हैं, हमने अपनी कार शेड को एक ऑक्सीजन पंडाल में बदल दिया और धातु की चादरें छत के रूप में रख दी गईं और मरीजों को आराम करने और ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए पांच से छह बिस्तर स्थापित किए गए. इससे कई रोगियों को मदद मिली है.


यह भी पढ़िएः देश में कम नहीं हो रही Corona से मौतों की दर, जानिए राज्यों के क्या हैं हालात


अधिक से अधिक लोगों की सहायता है उद्देश्य
डॉ. शक्तिवेल ने कहा कि तिरुपुर में नट्टरीनाई फाउंडेशन और इसके मेंटर व व्यवसायी कृष्णन ने हमारी मदद की है और अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में हमारी मदद की है.


मूल रूप से एक कपड़ा निर्यातक कृष्णन ने कहा, नट्रीनई फाउंडेशन हाल ही में स्थापित किया गया था और अब हम कोविड रोगियों की सहायता के लिए जो भी मदद कर सकते हैं उसे और बढ़ा रहे हैं. हमने डॉ. शक्तिवेल को उनके अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए समर्थन किया.



हमने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के लिए ऑर्डर दिया है, जिनमें से पांच बुधवार को हमारे पास पहुंचने हैं. आशा है कि यह हमें और अधिक लोगों को सहायता प्रदान करने में भी मदद करेंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.