देश में कम नहीं हो रही Corona से मौतों की दर, जानिए राज्यों के क्या हैं हालात

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया. बता दें कि मंगलवार को आए आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की संख्या सोमवार से लगभग एक हजार कम है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 12, 2021, 03:15 PM IST
  • राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 16080 नए मामले सामने आए
  • मंगलवार को हरियाणा में 11,637 नए केस, 15,728 लोग ठीक
देश में कम नहीं हो रही Corona से मौतों की दर, जानिए राज्यों के क्या हैं हालात

नई दिल्ली: देशभर में Corona के हालत बहुत अधिक सुधार की अवस्था में नहीं हैं. हालांकि राज्यों में एक्टिव केस कुछ कम हो रहे हैं और पॉजिटिवटी रेट भी कम हुई है, लेकिन मृतकों की संख्या में इजाफा जारी है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,54,197 हो गई.

जबकि संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,33,40,938 हो गई. देश के राज्यों में कोरोना की क्या है स्थिति, डालते हैं एक नजर-

यह है दिल्ली का हाल
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,481 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,48,699 हो गई. वहीं 347 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20,010 हो गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी में संक्रमण की दर अब घटकर 17.76 प्रतिशत है.

यह भी पढ़िएः Corona in India: देश में कोरोना से मौत का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में चार हजार से ज्यादा मौतें

अंडमान में कोविड-19 के 28 नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, 12 मई (भाषा) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 28 और लोगों के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,426 हो गए हैं. अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक 3,77,516 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत है.


अधिकारी ने बताया कि अंडमान और निकोबार में 1.15 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है.

मिजोरम में बुधवार 240 नए मामले
मिजोरम में बुधवार को कोरोना वायरस के 240 नए मामले आए जो इस राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 8,035 पर पहुंच गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि जोराम मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात को आइजोल जिले के 44 वर्षीय व्यक्ति की इस संक्रमण से मौत होने के कारण राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 23 हो गई है.

यह भी पढ़िएः डॉक्टर भगवान हैं तो देवदूत से कम नहीं नर्स, जानिए कोरोना में कैसा है उनका जीवन

उत्तर प्रदेश में यह है स्थिति
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 20,463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 306 लोगों ने इस महामारी के कारण दम तोड़ दिया. बता दें कि मंगलवार को आए आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की संख्या सोमवार से लगभग एक हजार कम है. सोमवार को प्रदेश में 21331 मामले पाए गए थे. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2,16,057 हो गई है. एक दिन में करीब 29,358 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.

महाराष्ट्र में कुछ कम हुआ संक्रमण
महाराष्ट्र में राज्य में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले घटे हैं. वहीं महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में चार गुना इजाफा हुआ है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 40,956 नए मामले सामने आए, जबकि राज्य में इसी अवधि में रेकॉर्ड 71,966 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में कोरोना के 1717 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं.

हरियाणा में 11,637 नए केस
मंगलवार को हरियाणा में 11,637 नए केस आए और 15,728 लोगों ने कोरोना को मात दी. प्रदेश के 16 जिलों में पहली बार संक्रमण के नए केसों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक है. रिकवरी दर सोमवार के मुकाबले 81 से बढ़कर 82.05 प्रतिशत हो गई. मंगलवार को संक्रमण दर भी घटकर 21 प्रतिशत आ गई, हालांकि औसत संक्रमण दर 8.07 प्रतिशत है. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस 1,08,997 हो गए हैं.

राजस्थान में 16080 नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से लोगों को कोई राहत नहीं है. पिछले 24 घंटे (मंगलवार) के ताजा अपडेट में राजस्थान राज्य के विभिन्न इलाकों में कोरोना संक्रमण के 16080 नए मामले सामने आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 169 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है.

सबसे अधिक कोरोना से जयपुर में 57 लोगों की मौत हुई है. बढ़ते मामलों को लेकर अशोक गहलोत सरकार ने पाबंदियां भी लगाई हुईं हैं, लेकिन इसके बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बेकाबू है.

कर्नाटक में 39,510 नए केस
कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 39,510 नए मामले सामने आने के साथ महामारी का प्रकोप उभरने के बाद से अब तक आए कुल मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि बीमारी के कारण 480 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,852 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,13,193 हो गए, जबकि अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,87,452 है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़