TMC विधायक के बिगड़े बोल, राम मंदिर को बताया अपवित्र, भड़के BJP नेता शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल की तारकेश्वर सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए रामेंदु सिन्हा रॉय ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को अपवित्र और शो पीस बताया है. साथ ही हिंदुओं से वहां पूजा करने न जाने की अपील भी की है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है.
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल की तारकेश्वर सीट से तृणमूल कांग्रेस विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय के बयान से विवाद खड़ा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए रामेंदु सिन्हा रॉय ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर को अपवित्र और शो पीस बताया है. साथ ही हिंदुओं से वहां पूजा करने न जाने की अपील भी की है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने मोर्चा खोल दिया है.
शुभेंदु अधिकारी ने की आलोचना
शुभेंदु अधिकारी ने TMC विधायक की जमकर आलोचना की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो शुभेंदु अधिकारी टीएमसी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी भी कर रहे हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा, यह बहुत अपमानजनक है. तारकेश्वर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक रामेंदु सिन्हा रॉय भव्य राम मंदिर को अपवित्र बता रहे हैं. साथ ही वे हिंदुओं से वहां पूजा न करने की अपील भी कर रहे हैं.
'यह TMC विधायकों की भाषा है'
उन्होंने आगे लिखा, 'यह टीएमसी नेताओं की भाषा है. मैं सिर्फ उनके बयानों की निंदा नहीं करता, बल्कि ऐसे घटिया बयान के लिए इस अपमानजनक शख्स के खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करने की भी व्यवस्था की है. इस तरह के बयानों ने पूरी दुनिया में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.'
शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो किया शेयर
बता दें कि शुभेंदु अधिकारी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें टीएमसी विधायक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे विचार से किसी भी हिंदू को अपवित्र राम मंदिर में पूजा करने के लिए नहीं जाना चाहिए. वह सिर्फ शोपीस के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी को मिली जान से मारने की धमकी, शख्स बोला- कांग्रेस की सरकार आई तो...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.