नई दिल्ली: बंगाल में जीत दर्ज करने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और कार्यालय पर हमला किया. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की भारी जीत के बाद राज्य में कई जगहों पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP के नेताओं को गुंडे बना रहे निशाना


भाजपा ने कहा है कि राज्य में अब भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता बदला ले रहे हैं.


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया से बातचीत मे कहा कि जैसे ही पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित हो रहे हैं, टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Kerala Result 2021: 'मेट्रो मैन' श्रीधरन की छूटी चुनावी ट्रेन, पलक्कड विधानसभा सीट से मिली हार


भाजपा कार्यालय में लगाई आग


आरामबाग में भाजपा कार्यालय को टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी. बेलघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया, इसी तरह की घटनाएं शिवपुर, दुगार्पुर, उत्तर बर्धमान में हुईं.


भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं चुनाव के दौरान भी हुईं और अब नतीजों के दिन भी हो रही हैं। चुन-चुनकर भाजपा कार्यकर्ताओं और कार्यालयों को निशाना बनाया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना बैठा है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.