Kerala Result 2021: 'मेट्रो मैन' श्रीधरन की छूटी चुनावी ट्रेन, पलक्कड विधानसभा सीट से मिली हार

शुरुआती रुझानों में ई श्रीधरन दो बार के विधायक शफी परामबिल से आगे चल रहे थे लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 2, 2021, 08:15 PM IST
  • कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार
  • भाजपा का खाता खोलना भी मुश्किल
Kerala Result 2021: 'मेट्रो मैन' श्रीधरन की छूटी चुनावी ट्रेन, पलक्कड विधानसभा सीट से मिली हार

तिरुवनंतपुरम:  5 राज्यों  के चुनावी नतीजे आज घोषित कर दिये  गये. केरल में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस चुनाव में पलक्कड विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. दरअसल यहां से बीजेपी ने ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन को उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

कांग्रेस प्रत्याशी से मिली हार

दिलचस्प यह रहा कि शुरुआती रुझानों में ई श्रीधरन दो बार के विधायक शफी परामबिल से आगे चल रहे थे लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस उम्मीदवार शफी परमबिल एक बार फिर यह सीट जीतने में सफल रहे. परमबिल को 42534 (38.71%) वोट मिले जबकि श्रीधरन 41561 (37.83%) वोट ही हासिल कर पाए. 

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए ई श्रीधरन ने कहा था कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे.

भाजपा का खाता खोलना भी मुश्किल

केरल में मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन का यह बयान सच होता दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी, जिसने 2016 के विधानसभा चुनावों में केरल में एक सीट जीती थी, इस बार अपना खाता तक नहीं खोल पाएगी. केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भले ही जीत सुनिश्चित न कर पाई हो, लेकिन उसने तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कड़ी लड़ाई लड़ी.

साल 2016 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ओ.राजगोपाल ने तिरुवंतपुरम जिले में नेमोम विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल की थी, जिससे भाजपा को राज्य में पहली बार सीट मिली.

गौरतलब है कि रविवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही भाजपा तीन सीटों - नेमोम, पलक्कड़ और त्रिशूर में आगे चल रही थी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन दो निर्वाचन क्षेत्रों में लड़े थे. वह मंजेश्वरम में दूसरे स्थान पर और कोन्नी में तीसरे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें-  SRH vs RR: बटलर के तूफान में उड़ा हैदराबाद, राजस्थान ने 55 रन से दी पटखनी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुम्मनम राजशेखरन पिछले कुछ राउंड तक बढ़त बनाए हुए थे, मगर पिछली बार राजगोपाल से हारने वाले पूर्व माकपा विधायक वी.सिवनकुट्टी ने उन्हें पीछे कर दिया और बाद में उनकी हार हो गई. 

जानिये कौन हैं श्रीधरन

श्रीधरन ने देश की राजधानी दिल्ली के विकास में अहम योगदान दिया है. वे दिल्ली मेट्रो को एक अलग ऊंचाई पर लेकर गए. उन्होंने कोलकाता मेट्रो को तियार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें देश के विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2001 में द्म श्री और 2008 में पद्म विभूषण अवार्ड से पुरुस्कृत किया गया था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़