नई दिल्ली: लद्दाख की धरती से आज भारत ने चीन को शौर्य का संदेश दिया. चीन के साथ तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लद्दाख पहुंचे. लद्दाख में राजनाथ सिंह के सामने भारतीय सेना का संयुक्त युद्धाभ्यास हुआ.


भारत की सेना ने चीन को दिया कड़ा संदेश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमीन से आसमान तक भारतीय सेना ने पराक्रम की हुंकार भरी, जिसकी गूंज बीजिंग तक सुनाई पड़ी होगी. जमीन पर टैंक गरजे, आसमान में अपाचे ने हुंकार भरी, लद्दाख के स्टकना से भारत ने चीन को साफ संदेश दिया.



ये संदेश एक वाक्य का था कि जब तक हटाएंगे नहीं, तब तक छोडेंगे नहीं. चीन जब तक एलएसी पर अपनी सेना की वापसी नहीं करता है, तब भारत पीछे नहीं हटेगा.


पैंगोंग के लुकुंग से राजनाथ सिंह का संदेश


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह के बाद पैंगोंग झील के पास लुकुंग पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री ने कहा- हमें जवानों को खोने का गम है. लेकिन हमारे जवानों ने भारत के सम्मान की रक्षा की है. भारतीय सेना के ऊपर हमें नाज़ है. मैं जवानों के बीच आकर गर्व महसूस कर रहा हूं.



स्टकना के बाद रक्षा मंत्री उस जगह पहुंचे जहां चीन के साथ विवाद कायम है. पैंगोंग लेक से चीन पीछे नहीं हटा है. रक्षा मंत्री पैंगोंग के लुकुंग में अग्रिम चौकी पर पहुंचे. रक्षा मंत्री का लुकुंग दौरा अपने आप में  चीन के लिए सख्त संदेश है.


पैंगोंग में भारत का शौर्य-संदेश 10 बड़ी जानकारी


1). पैंगोंग के लुकुंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा


2). पैंगोंग विवाद पर चीन को भारत का सख्त संदेश


3). पैंगोंग से चीन की सेना को पीछे हटना ही होगा


4). पैंगोंग से चीन की सेना की वापसी पर विवाद कायम


5). फिंगर 4 से नहीं हटी है चीन की सेना- सूत्र


6). भारत की मांग, फिंगर 8 तक हटे चीन की सेना


7). राजनाथ के दौरे से भारत का चीन को संदेश


8). चीन को पैंगोंग में फिंगर 8 तक पीछे हटना होगा


9). पैंगोंग में चीन की हर गतिविधि से भारत सतर्क


10). जब तक चीन हटेगा नहीं, भारत छोड़ेगा नहीं


पैंगोंग में भारत ने चीन को पराक्रम का शौर्य-संदेश दे दिया है. पैंगोंग के लुकुंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दौरा सिर्फ एक दौरा नहीं बल्कि पैंगोंग विवाद पर चीन को भारत का सख्त संदेश है. कि पैंगोंग से चीन की सेना को पीछे हटना ही होगा. जब तक चीन हटेगा नहीं, भारत छोड़ेगा नहीं.


इसे भी पढ़ें: लद्दाख में देश के दुश्मनों पर गरजे राजनाथ सिंह, 'कोई एक इंच भी जमीन नहीं छू सकता'


लद्दाख में जयहिंद की सेना के शौर्य से चीन को कड़ा संदेश मिल गया. रक्षा मंत्री के सामने वायुसेना और सेना के जवानों ने पराक्रम दिखाया. राजनाथ सिंह पैंगोंग के लुकुंग भी पहुंचे और हिन्दुस्तान की ताकत के बारे में बताया, इसके साफ मायने है कि चीन को अपनी हद में रहना चाहिए वरना उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


इसे भी पढ़ें: भारत चीन तनाव: सेना प्रमुख और CDS बिपिन रावत के संग लद्दाख पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ



इसे भी पढ़ें: डरा रहा है कोरोना! कुल मामले 10 लाख के पार, एक दिन में करीब 35 हजार नये केस