राहुल गांधी पर जर्मनी की प्रतिक्रिया से गहराया विवाद, `विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा भारत`
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. जर्मनी की प्रतिक्रिया और दिग्विजय सिंह के धन्यवाद पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आग बबूला हो गए. उन्होंने कहा कि भारत विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल, दिग्विजय सिंह ने राहुल मामले पर `ध्यान देने` के लिए जर्मनी को थैंक्स बोला, इसी के बाद विवाद गहरा गया.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत की अदालत द्वारा सजा मिलने के बाद लोक सभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के मामले में जर्मनी की तरफ से आई प्रतिक्रिया और उस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा जर्मनी को धन्यवाद कहे जाने पर पलटवार करते हुए सरकार ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है.
कांग्रेस और जर्मनी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर विदेशी शक्तियों को भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आमंत्रित करने का आरोप लगाते हुए कहा है की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत विदेशी हस्तक्षेप को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. दरअसल, राहुल गांधी के मामले में टिप्पणी करते हुए जर्मनी ने यह कहा था कि वह इस मामले पर नजर बनाए हुए है. जर्मनी की इस प्रतिक्रिया पर कांग्रेस की तरफ से उन्हें धन्यवाद करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के उत्पीड़न के माध्यम से भारत में कैसे लोकतंत्र के साथ समझौता किया जा रहा है इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए जर्मनी के विदेश मंत्रालय का धन्यवाद.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के जर्मनी को धन्यवाद कहने वाले इसी ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्र के लिए अपमानजक, कांग्रेस और राहुल गांधी देश के भीतर भारत की लोकतांत्रिक, राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ने में विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए, विदेशी शक्तियों को हमारे आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए आमंत्रित करते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा.
राहुल मामले पर 'ध्यान देने' के लिए दिग्विजय ने जर्मनी को बोला थैंक्स
एक और विवादास्पद बयान में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने पर टिप्पणी के लिए जर्मनी के विदेश मंत्री का शुक्रिया अदा किया. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'जर्मनी के विदेश मंत्रालय और रिचर्ड वॉकर को इस बात पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद कि कैसे राहुल गांधी के उत्पीड़न के माध्यम से भारत में लोकतंत्र से समझौता किया जा रहा है.'
जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहली बार राहुल गांधी के मामले पर टिप्पणी की और कहा, 'यह फैसले पर ध्यान देता है, संसद से निलंबन, और अपील से पता चलेगा कि फैसला और निलंबन का आधार क्या है. यह राहुल गांधी के मामले में न्यायिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मानकों को लागू करने की अपेक्षा करता है.'
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
भाजपा और कांग्रेस के बीच दिग्विजय सिंह का बयान एक एक बार फिर से गतिरोध पैदा कर सकता है. बीजेपी लंदन में राहुल गांधी के बयान पर माफी की मांग कर रही है. दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए विदेशी शक्तियों को आमंत्रित करने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद. याद रखें, भारतीय न्यायपालिका विदेशी हस्तक्षेप से प्रभावित नहीं हो सकती. भारत अब 'विदेशी प्रभाव' को बर्दाश्त नहीं करेगा क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं.'
इससे पहले, गुजरात में सूरत जिला अदालत ने गांधी को 2019 में उनकी कथित 'मोदी उपनाम' टिप्पणी पर उनके खिलाफ एक आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया था.
भाजपा ने कांग्रेस को जमकर सुनाई खरी-खोटी
भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी राहुल गांधी के मामले में जर्मनी और अमेरिका के बयान पर जश्न मना रही है जो उनकी राजनीतिक हताशा को दर्शाता है. उन्होंने कहा, 'भारतीय मतदाताओं से नकारे जाने के बाद अब विदेशी शक्तियों द्वारा स्वीकार्यता की कोशिश करना कांग्रेस की दुखद वास्तविकता है. न्यायपालिका को कांग्रेस ब्रिगेड द्वारा अदालतों की छवि खराब किये जाने का संज्ञान लेना चाहिए.'
दिग्विजय के ट्वीट को टैग करते हुए भाजपा नेता विजय चौथाईवाले ने ट्वीट किया, 'देखिए, दिग्विजय जी जर्मनी से आये बयान से कितने खुश हैं. यह केवल यही दिखाता है कि वे घरेलू मामलों में विदेशी एजेंसियों को शामिल करने के लिए कितने बेचैन हैं.'
इसे भी पढ़ें- IPL 2023: इम्पैक्ट प्लेयर के नियम से कितना पड़ेगा असर, रवि बिश्नोई ने बताया लखनऊ का गेमप्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.