UP: हाईवे पर हादसे में युवक की मौत, शव को सड़क पर रौंदते रहे वाहन, पुलिस ने खुरचकर निकाले अवशेष
आगरा में नये साल के पहले दिन राजमार्ग पर कीठम के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई और अंधेरा होने के कारण उसका शव किसी को नजर नहीं आया और पूरी रात वाहन उसे रौंदते रहे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
नई दिल्लीः आगरा में नये साल के पहले दिन राजमार्ग पर कीठम के पास एक युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई और अंधेरा होने के कारण उसका शव किसी को नजर नहीं आया और पूरी रात वाहन उसे रौंदते रहे. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
क्षत विक्षत शव देखकर पुलिस को दी गई सूचना
पुलिस ने बताया कि आज सुबह सड़क पर क्षत-विक्षत अवस्था में बिखरे शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उन्होंने बताया कि रात भर वाहनों से रौंदे जाने के कारण शव की स्थिति ऐसी थी कि उसे सड़क से खुरचकर पॉलिथिन बैग में भरना पड़ा.
मध्य प्रदेश के गौरव के रूप में हुई मृतक की पहचान
उन्होंने बताया कि शव के पास एक जैकेट पड़ी हुई थी, जिसकी तलाशी लेने पर उसकी शिनाख्त मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मुरैना क्षेत्र युवक गौरव चरन नरवारिया के रूप में हुई है. सिकंदरा थाने के निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि घटना की सूचना युवक के घरवालों को दे दी गई है.
उन्होंने बताया कि शव को जितना हिस्सा मिल सका है, उसे बटोर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
दिल्ली में भी न्यू ईयर की रात हुआ था दर्दनाक हादसा
बता दें कि इससे पहले दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में भी एक युवती की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. युवती की स्कूटी एक कार की चपेट में आ गई थी. हादसे में युवती कार में फंस गई, जिसे कार सवार कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती के शरीर पर कपड़े भी नहीं बचे थे.
बाद में पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़िएः दिल्लीः न्यू ईयर पर लड़की को कार से घसीटने के आरोपियों को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.