लखनऊः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर सामूहिक दुष्कर्म और दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बदायूं के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शुक्रवार रात पत्रकारों को बताया कि एक नवविवाहिता ने दहेज नहीं मिलने से नाराज अपने ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेडिकल टेस्ट के बाद होगी कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, पीड़िता की शिकायत के आधार पर 3/7 दहेज अधिनियम और हत्‍या के प्रयास (307) समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्‍होंने बताया कि चिकित्सकीय जांच तथा मामले में जांच के बाद सामने आये तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


ये है आरोप
पीड़िता ने बदायूं के थाना जरीफनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार कोतवाली सहसवान इलाके के रहने वाले एक व्‍यक्ति ने 22 जून को अपनी बेटी की शादी जरीफनगर क्षेत्र के सुनील से की थी. आरोप है कि नवविवाहिता के ससुराल पहुंचने पर मन मुताबिक दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता जिला अस्पताल में भर्ती है. आरोपियों में महिला के दो जेठ और उसका पति शामिल है तथा उसकी दो ननद और जेठानी ने उत्पीड़न में आरोपियों का साथ दिया.


ये भी पढ़ेंः झारखंडः रेप पीड़िता को गवाह नहीं बनाने पर कोर्ट सख्त, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप


पीड़िता ने आरोप लगाया कि यौन शोषण के बाद आरोपियों ने उससे बर्बरता की और उसे कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाने की भी कोशिश की गई. सूचना मिलने पर पीड़िता के पिता पुलिस के साथ उसके ससुराल पहुंचे और बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.