यूपी में 24 जिलों तक फैला कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 200 के पार
उत्तरप्रदेश में कोरोना वायरस से लोगों के होश उड़ गए हैं. इस जानलेवा वायरस के प्रकोप से मरीजों की संख्या 200 को पार कर गई है. यूपी सरकार ने बताया कि इसका कहर 24 जिलों तक फैल गया है.
लखनऊ: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में अब तक यहां 210 संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना का संक्रमण राज्य के 24 जिलों में फैल गया है. कल रात आगरा में 25 नए केस मिले. इससे प्रशासन के होश उड़ गए हैं और अब आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है.
जानिये किस जिले में कितने मामले
नोएडा में अभी तक सर्वाधिक 50 पॉजिटिव केस हैं. नोएडा के अलावा मेरठ में 25, आगरा में 43, सहारनपुर में 13, लखनऊ में 10, गाजियाबाद में 10, कानपुर में सात, शामली में छह, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में एक, वाराणसी में पांच, जौनपुर में एक, बागपत में दो, बरेली में 9, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में पांच, हापुड़ में एक, गाजीपुर में एक, लखीमपुर खीरी में एक, आजमगढ़ में चार, फिरोजाबाद में चार, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में दो और शाहजहांपुर का एक पॉजिटिव केस शामिल है.
आगरा में 1 रात में 25 नए मामले मिलने से हड़कंप
आगरा के जिलाधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि आगरा में 25 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसी के साथ आगरा में कोरोना के मरीजों की संख्या 43 पहुंच चुकी है. एक साथ 25 मरीजों की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. डीएम ने पूरे इलाके को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया हैं.
यहां बन गया देश का पहला मेडिकल कॉल सेंटर, जानिए क्या हैं सुविधाएं
सभी को मास्क बांटेगी योगी सरकार
ज़ी मीडिया को जानकारी मिली है कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूरे राज्य में सभी को मास्क बांटेगी ताकि लोग अपनी सुरक्षा कर सकें. उल्लेखनीय है कि योगी सरकार कोरोना वायरस से प्रदेशवासियों को बचाने के लिए शानदार इंतज़ाम कर रही है जिसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है.
यूपी में तबलीगी जमात के 47 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल यूपी में अब तक 1203 लोगों की पहचान की गई है. इनमें 275 विदेशी नागरिक हैं. सभी को क्वारंटाइन किया गया है और इनमें से 47 लोगों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना-काल में भारत को राहत की 5 बड़ी वजहें