नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाने वाले टीचर अब जींस और टीशर्ट नहीं पहन पाएंगे. यूपी में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को जींस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी गई है. इसके पीछे यह कारण दिया गया है कि शिक्षकों के जींस और टी शर्ट पहनने की वजह से छात्रों पर गलत प्रभाव पड़ता है. अगर कोई भी शिक्षक इसका पालन नहीं करता है और नियम का उल्लंघन करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में कहां लागू हुआ ये नियम


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जिले के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट नहीं पहनने की चेतावनी दी गई है, क्योंकि इससे छात्रों पर गलत प्रभाव पड़ सकता है. स्कूलों के जिला निरीक्षक (डीआईओएस) गजेंद्र सिंह ने कहा, "मैं स्कूलों के निरीक्षण पर था और कक्षाओं में कुछ शिक्षकों को जींस और टी-शर्ट पहने देखा. मैंने उन्हें इस पहनावे से दूर रहने की चेतावनी दी. अब, मैंने ड्रेस कोड के बारे में सकरुलर भी जारी किया है."


नियम ना मानने पर होगी कार्रवाई


स्कूलों के जिला निरीक्षक (डीआईओएस) गजेंद्र सिंह ने कहा कि सर्कुलर में नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. यह अनुशासन की बात है. न केवल छात्र और शिक्षक, बल्कि प्रिंसिपल को भी ड्रेस कोड का पालन करना चाहिए. 


यदि शिक्षक शालीनता से कपड़े पहनते हैं, तो यह छात्रों पर अच्छा प्रभाव डालता है. फिर, छात्र भी अपने शिक्षकों का अनुसरण करेंगे. यह आदेश महिला शिक्षकों पर भी लागू होता है. उन्हें साड़ी या सलवार-कमीज पहनने की जरूरत है. डीआईओएस ने कहा कि यदि कोई निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसे विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.


यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की अस्थियां यहां होंगी विसर्जित, 'श्रद्धांजलि सभा' 21 अक्टूबर को


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.