UP Nikay Chunav: सीएम योगी बोले- युवाओं को कट्टे से कलम की ओर ले जा रहे हम
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के अंदर आजगमढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था. मगर 2017 पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया.
नई दिल्लीः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया के अंदर आजगमढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था. मगर 2017 पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया. हमारे युवाओं के हाथों में कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का काम किया. आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं.
जानिए क्या बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं. उन्हें तकनीकी से जोड़कर स्किल्ड बना रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने यहां आए थे, आज अगर वो सड़क मार्ग से यहां आएंगे तो इस जनपद को पहचान भी नहीं पाएंगे. आजगमढ़ आज पूरी तरह से बदल चुका है.
बताई आजमगढ़ की खूबियां
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशियों लिए चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि आजमगढ़ बाबा भंवरनाथ की कृपा से पुष्पित पल्लवित और परम तपस्वी महर्षि दुवार्सा और श्री दत्तात्रेय जी की पावन धरा है. संतों, ऋषियों, क्रांतिकारों और साहित्यकारों ने इसे समय समय पर सींचा है. ऐसे आजमगढ़ की धरा को जिसने हरिहरपुर जैसे गांव को कला के लिए समर्पित किया है, उसे मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं. स्वतंत्र भारत में बिना भेदभाव के विकास योजनाओं की जो आस थी, ये जनपद उससे विपरीत दिशा में चलता गया. कुछ लोगों ने युवाओं के हाथ में तमंचे देने का काम किया.
2017 से पहले आजमगढ़ पहचान के लिए मोहताज था. यहां के लोगों के दूसरे शहरों में होटल और धर्मशालाओं में कमरे तक नहीं मिलते थे. जिन लोगों ने ये संकट पैदा किया था आज उससे मुक्त करके आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जा चुका है. यहां एयरपोर्ट बन रहा है और अब कट्टा नहीं कलम के लिए महाराज सुहेलदेव के नाम पर विश्व विद्यालय भी शुरू हो चुका है, शीघ्र ही उसका प्रशासनिक भवन बनने जा रहा है.
बोले कि पहली बार आजमगढ़ से एक कलाकार सांसद बना. परिणाम ये रहा कि आज यहां हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय बनाया गया. जनपद फिर से अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जा रहा है. हम सभी जानते हैं कि 9 साल पहले देश के अंदर क्या स्थिति थी. दुनिया में भारत की साख नहीं बची थी. भारत का आदमी कहीं जाता था तो शक की निगाहों से देखा जाता था. दुनिया के लोग भारत के बारे में अच्छा नहीं सोचते थे.
आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को लेकर धारणा बदली है. दुनिया आज मोदीजी को संकटमोचक समझती है. सूडान संकट से हम अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस ले आए हैं. यूपी के 431 लोग अबतक वापस लाए जा चुके हैं. सरकार की नियत साफ होनी चाहिए. हमने बिना जाति, मत, मजहब देखे सबको योजनाओं का लाभ प्रदान किया. हम तुष्टिकरण पर नहीं सशक्तिकरण पर विश्वास करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.