साल 2023 में 59 हजार से ज्यादा भारतीयों ने ली अमेरिका की नागरिकता, सामने आई रिपोर्ट
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (USCIS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 8 लाख लोगों ने साल 2023 में अमेरिका की नागरिकता ली है. इसमें 1.1 लाख नागरिक मेक्सिको से हैं.
नई दिल्ली: ज्यादातर भारतीय नौकरी और पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना पसंद करते हैं. कुछ लोग तो वहां नौकरी करते हुए वहीं बस जाते हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2023 में 59 हजार से ज्यादा भारतीयों ने अमेरिका की नागरिकता ले ली है. रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की सबसे ज्यादा नागरिकता मेक्सिको के लोगों ने ली है. इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है.
USCIS ने जारी की रिपोर्ट
अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (USCIS) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में करीब 8 लाख लोगों ने साल 2023 में अमेरिका की नागरिकता ली है. इसमें 1.1 लाख नागरिक मेक्सिको से हैं और 59,100 हजार से ज्यादा लोग भारत से हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर 44, 88 लोगों के साथ फिलीपिंस और चौथे नंबर पर 35,200 लोगों के साथ डोमिनिकन रिपब्लिक है.
अमेरिकी नागरकिता लेने के लिए प्रावधान
बता दें कि अमेरिका की नागरकिता लेने के लिए कई तरहे प्रावधानों को पूरा करना होता है. इसमें सबसे पहले आपको कम से कम 5 साल तक वैध स्थायी निवासी (LPR) होना जरूरी है. वहीं अन्य प्रावधानों के अनुसार अगर कोई पति-पत्वी अमेरिकी हैं या आर्मी सर्विस में आवेदन करने वाले कोई सैन्य सेवा में है तो ऐसे लोगों को इसमें कुछ छूट मिल सकती है.
परमानेंट रेजिडेंट बनने के लिए नियम
USCIS की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में अमेरिका की नागरिकता हासिल करने वाले ज्यादातर लोग कम से कम 5 साल तक वैध स्थायी निवासी के आधार पर परमानेंट रेसिडेंट थे. रिपोर्ट के मुताबिक एक नॉन-सिटीजन को अमेरिका का परमानेंट रेजिडेंट बनने के लिए वैध स्थायी निवासी होने के अलावा अमेरिकी नागरिक के पति या पत्नी को LPR के रूप में कम से कम 3 साल जरूर बिताने होंगे. बता दें कि अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों में भारतीय अपने पैर जमा चुके हैं. इसके अलावा वहां हर बड़े क्षेत्रों के बड़े पदों पर भी काफी भारतीय हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.