नई दिल्ली: Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में आज स्वयंभू संत भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें अबतक 100 से भी ज्यादा लोगों की मौत की सूचना मिली है. भगदड़ का मुख्य कारण कथावाचक का काफिला था, जिसमें सत्संग में शामिल भीड़ के एक हिस्से को रोक दिया गया. इसके चलते भगदड़ हुई और ये बड़ा हादसा हुआ. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 10 जगहों पर भी मची थी भगदड़ 


यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी कारण से भीड़ में भगदड़ मच गई हो. इससे पहले भी कई कारण से भगदड़ मची है, जिसके चलते सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा है. चलिए जानते हैं भारत के उन 10 बड़े हादसों के बारे में जहां पर भगदड़ के कारण काफी मौते हुई हैं. 


1- रत्नगढ़ मंदिर, मध्य प्रदेश 
मध्यप्रदेश के दातिया में 13 अक्टूबर साल 2013 को रत्नगढ़ मंदिर के पास एक पुल में भगदड़ मची थी, जिसमें लगभग 89 लोगों की मौत हुई थी और 100 लोग घायल हुए थे.  


2- हर की पौड़ी, हरिद्वार 
हरिद्वार के हर की पौड़ी में 8 नवंबर साल 2011 को भगदड़ मच गई थी. इसमें कुल 22 लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे. 


3- बैद्यनाथ मंदिर, झारखंड 
10 अगस्त साल 2015 को झारखंड के देवघर में प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अचानक भगडदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. 


4- नैना देवी मंदिर, हिमाचल प्रदेश 
हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में 3 अगस्त साल 2006 को भगदड़ मच गई थी, जिसमें 160 श्रद्धालु मारे गए थे. इसमें 400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे.


5- चामुंडा देवी मंदिर, राजस्थान 
राजस्थान में जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में 30 सितंबर साल 2008 को भयंकर भगदड़ मची थी, जिसमें करीबन 120 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस भगदड़ में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 


6- सबरीमला मंदिर, केरल 
केरल के सबरीमाला मंदिर में 14 जनवरी साल 2011 को बेहद विकराल भगदड़ मची थी. इसमें 106 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. 


7- राम-जानकी मंदिर, उत्तर प्रदेश 
4 मार्च साल 2010 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भगदड़ मचने से 63 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. ये भगदड़ राम-जानकी मंदिर में मची थी. 


8- कुंभ, नासिक 
महाराष्ट्र के नासिक में 27 अगस्त 2003 को कुंभ के मेले के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें 40 लोगों की मौत और 125 श्रद्धालु घायल हुए थे. 


9- कुंभ, इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में 10 फरवरी साल 2013 को कुंभ के मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी, जिसमें करीबन 36 लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान 39 लोग घायल हुए थे. 


10- छठ घाट, पटना 
19 नवंबर साल 2012 को बिहार के पटना में अदालत गंज क्षेत्र के एक घाट पर छठ पूजा के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस दौरान लगभग 20 लोगों की मौत हुई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए थे. 


ये भी पढ़ें- 18 साल पुलिस की नौकरी, दावा भगवान से साक्षात्कार का, जानें कौन हैं स्वयंभू संत भोले बाबा, जिनके सत्संग में मची भगदड़


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.