Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में अपने घर में चोरी की योजना बनाने के आरोप में 15 वर्षीय एक किशोर और उसके दो नाबालिग दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि घटना 29-30 अक्टूबर की रात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के ने चोरी इसलिए कराई क्योंकि वह अपनी गलत गेम खेलना चाहता था. उसको आदत हो गई, इसलिए पैसे लगाने लगा और फिर अपने दोस्तों से पैसे उधार भी लिए थे, लेकिन वह कर्ज नहीं चुका पाया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की गैरमौजूदगी में उनके गहने चुराने की योजना बनाई, ताकि कर्ज चुकाया जा सके.


चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब उसकी मां देहरादून में अपनी बेटी के यहां थी. पंवार ने कहा, 'चोरी की रात, लड़का, जो देहरादून में अपनी मां के साथ था, उसने अपने दोस्तों को वीडियो कॉल के जरिए बताया कि मां के आभूषणों वाली तिजोरी कहां मिलेगी. उसके निर्देशों का पालन करते हुए, दोनों दोस्तों ने तिजोरी खोली और आभूषण घर से चुराकर ले गए.'


अगली सुबह एक किराएदार को चोरी का पता चला. किराएदार ने टूटा हुआ ताला देखा और लड़के की मां को जानकारी दी. वह तुरंत गोपेश्वर लौटी और पाया कि तिजोरी से लगभग ₹40 लाख के गहने गायब थे. बता दें कि लड़के के पिता नहीं है.


तीनों को कैसे पकड़ा गया?
मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने इलाके के 100 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे घटना में शामिल दो लड़कों की पहचान हो गई. पुलिस ने लड़कों से पूछताछ की, जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने अपने दोस्त के कहने पर चोरी की योजना बनाई थी. इसके बाद पुलिस ने देहरादून के 15 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया, जिसने अपना कर्ज चुकाने के लिए चोरी की योजना बनाना स्वीकार किया. तीनों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें किशोर सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया.


ये भी पढ़ें- 2016 से शुरू हुआ यौन शोषण 2024 में थमा, यूपी के वाराणसी में 8 साल तक युवती का हुआ रेप, हवसी दोस्त देता था ये दिलासा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.