देहरादूनः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामगढ़ स्थित घर में सोमवार को तोड़फोड़ और आगज़नी की गई. उनकी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों से करने पर उपजे विवाद के बीच उनके घर को निशाना बनाया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी पर लगाया आरोप
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे भाजपा का झंडा लिए हुए हैं और पार्टी को 'खंडन' जारी करना चाहिए. नैनीताल के नगर पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश चंद्र ने बताया कि शुरुआती सूचना के अनुसार, रामगढ़ क्षेत्र स्थित कांग्रेस नेता के घर में कुछ लोग घुसे और शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया. लकड़ी के एक दरवाजे में आग भी लगा दी गई. इस घर में केवल देखभाल करने वाले लोग ही रहते हैं. 


20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस बीच, घटना के बारे में कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर वीडियो क्लिप भी साझा किए है, जिनमें भीड़ कथित तौर पर उनका पुतला फूंकते और उनके तथा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नारे लगाते दिख रही है. एक नारे में कहा गया है कि 'गद्दारों' को गोली मार देनी चाहिए. 


'यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता'
पूर्व विदेश मंत्री की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनलिज़्म इन आर टाइम्स’ का कुछ दिन पहले ही विमोचन हुआ है. भाजपा तथा दक्षिणपंथी संगठनों ने इसकी काफी आलोचना की है. खुर्शीद ने घटना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए फेसबुक पर लिखा कि क्या उनका यह कहना अब भी गलत है कि यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, “तो अब ऐसी बहस है. शर्म बहुत मामूली शब्द है. इसके अलावा मुझे अब भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और असहमत होने पर सहमत हो सकते हैं.” 


शशि थरूर ने कहा- शर्मनाक कृत्य
किताब पर इस तरह की प्रतिक्रिया पर पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा, “मुझे अब कुछ भी साबित नहीं करना है. इसने मेरी बात को सही साबित किया है.” उनके घर पर हुई कथित तोड़फोड़ के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “यह शर्मनाक है. सलमान खुर्शीद एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है और घरेलू मंचों पर हमेशा एक उदारवादी, मध्यमार्गी और देश का समावेशी दृष्टिकोण व्यक्त किया है. हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर का सत्ता में बैठे लोगों को त्याग करना चाहिए.” 


हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों के साथ करने के लिए भाजपा के अलावा, खुर्शीद को अपनी ही पार्टी के नेता और राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद की आलोचना का सामना करना पड़ा. 


यह भी पढ़िएः जानिए कौन हैं दिल्ली के टॉप 10 वॉन्टेड बदमाश, जो पुलिस के लिए बने हैं सिरदर्द


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.