नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आए दिन हत्या, लूटपाट और डकैती की वारदातें होती हैं. ऐसे कई गैंग हैं, जो दिल्ली में सक्रिय हैं. कुछ जेल से ऑपरेट हो रहे हैं तो कई बदमाश ऐसे हैं, जो पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे हैं. इन इनामी बदमाशों से दिल्ली वालों को हमेशा खतरा बना रहता है. जानते हैं ऐसे ही टॉप 10 बदमाशों के बारे में.
नंबर 10: अपना गैंग चलाता है अभिषेक उर्फ रोहित
अभिषेक की उम्र भले ही कम हो, लेकिन इसके कारनामे काफी बड़े हैं. 2019 में इसका नाम दिल्ली पुलिस की फाइलों में दर्ज हुआ. ये एक मर्डर और दो कातिलाना हमलों में वॉन्टेड है. इसका अपना गैंग है, जिसमें एक नाबालिग समेत 3 बदमाश शामिल हैं. दिल्ली पुलिस को शक है कि ये बदमाश दिल्ली के किसी बड़े गैंग के साथ मिल गया है.
नंबर 9: लूट-मर्डर में शामिल रहा है राकेश उर्फ राका उर्फ संजू
राकेश उर्फ राका टिल्लू ताजपुरिया का शार्पशूटर है. दिल्ली के ताजपुर कलां का रहने वाला ये बदमाश 2013 में केशवपुरम में हुई लूट में शामिल रहा है. 2015 में इस बदमाश ने रोहिणी में किडनैपिंग और मर्डर को अंजाम दिया. इसी साल 4 फरवरी को दिल्ली के कराला गांव में राका ने गोगी बदमाश के करीबी कुलबीर माथुर की हत्या भी की थी. इसके अलावा हरियाणा में भी ये कई वारदात में शामिल रहा और अभी भी फरार है.
नंबर 8: 50 हजार का इनामी बदमाश है विकास डबास उर्फ भोलू फौजी
भोलू फौजी पर 50 हजार का इनाम है और ये बदमाश दिल्ली के सुल्तानपुर डबास का रहने वाला है. भोलू नीरज बवाना गैंग का गुर्गा है और दाल मिल मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने में वॉन्टेड है. इस बदमाश पर रंगदारी मांगने और धमकाने के लिए गोलियां चलाने के 8 केस दर्ज हैं. भोलू फौजी जेल में बंद बदमाश नवीन बाली के गांव का ही रहने वाला है और अभी फरार चल रहा है.
नंबर 7: नीरज बवाना के लिए काम करता है नवीन उर्फ विक्की
50 हजार रुपये का इनामी नवीन उर्फ विक्की उर्फ भांजा हरियाणा के रोहतक का रहने वाला है. ये बदमाश भी नीरज बवाना के लिए काम करता है. 2014 में बागपत से पुलिस कस्टडी से अमित उर्फ भूरा को छुड़वाने वालों में नवीन भी शामिल रहा है. नवीन उर्फ विक्की के खिलाफ मर्डर, लूटपाट और रंगदारी के 12 से ज्यादा केस दर्ज हैं. ये कई कारोबारियों को रंगदारी के लिए धमकी भी दे चुका है. पुलिस को इस बदमाश की भी तलाश है.
नंबर 6: अनुज उर्फ मोहित लाम्बा पर है 1.30 लाख का इनाम
दिल्ली के रोहिणी इलाके में ये बदमाश मोस्ट वॉन्टेड है. मोहित लाम्बा पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख 30 हजार का इनाम रखा है. हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला ये बदमाश लूटपाट के केस में जेल भी जा चुका है और बाहर आने के बाद अलग-अलग गैंगस्टर के लिए काम करता है. बीते साल दिल्ली के कापसहेड़ा में हुए मर्डर में मोहित लाम्बा वॉन्टेड है और दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश है.
नंबर 5: टिल्लू गैंग का शार्पशूटर है दीपक उर्फ सोनू
टिल्लू गैंग का ये शार्पशूटर बेहद शातिर और खतरनाक है. रोहतक के सांपला का रहने वाला ये बदमाश कई हत्याओं में शामिल रहा है. 2018 में इसने टिल्लू ताजपुरिया के कहने पर दो मर्डर किए थे. 2020 में ये जेल से बाहर आया और बाहर निकलते ही इसने रोहिणी में एक मर्डर को अंजाम दिया. ये बदमाश टिल्लू के कहने पर वारदात को अंजाम देता है और दिल्ली पुलिस को इसकी सरगर्मी से तलाश है.
नंबर 4: दीपक पहल उर्फ बॉक्सर पर है 2 लाख का इनाम
बॉक्सिंग में जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुका दीपक उर्फ बॉक्सर 2 लाख का इनामी बदमाश है. 2016 में गैंगस्टर गोगी को बहादुरगढ़ से पुलिस कस्टडी से फरार कराने वालों में बॉक्सर भी शामिल था. 2018 से ही दिल्ली पुलिस को इस बदमाश की तलाश है. सोनीपत का रहने वाला ये बदमाश मकोका में वॉन्टेड है और फरारी के दौरान भी दो मर्डर कर चुका है. पुलिसवालों पर कातिलाना हमला करने और जीटीबी अस्पताल से बदमाश फज्जा को फरार कराने वालों में बॉक्सर भी शामिल था.
नंबर 3: 15 से ज्यादा मामलों में वांछित है कपिल सांगवान उर्फ नन्दू
हत्या, रंगदारी और लूट के 15 से ज्यादा मामलों में दिल्ली पुलिस को गैंगस्टर नन्दू की तलाश है. कपिल सांगवान उर्फ नन्दू पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा है. 2019 में ये बदमाश परोल पर जेल से बाहर आया था और तभी से फरार है. महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) में वॉन्टेड ये अपराधी फरार होने के बाद भी हत्या और रंगदारी मांगने की 8 वारदात को अंजाम दे चुका है. नन्दू गैंग में अभी 12 सदस्य हैं और इस बदमाश का सगा भाई बाबा भी जेल में बंद है. दिल्ली पुलिस को शक है कि बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नन्दू लंदन भाग चुका है और वहीं से गैंग ऑपरेट कर रहा है.
नंबर 2: 4 हत्याएं कर चुका है शाहरुख
जेल में बंद यमुनापार के गैंगस्टर हाशिम बाबा का गुर्गा है शाहरुख. शुरुआती दिनों में शाहरुख बच्चा गैंग के लिए काम करता था. 2015 में गैंगस्टर इरफान पर हमला शाहरुख ने ही किया था. बीते डेढ़ साल में शाहरुख 4 मर्डर कर चुका है और इस पर दिल्ली पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा है. इस बदमाश के सहयोगी पकड़े जा चुके हैं, लेकिन शाहरुख अब तक फरार है.
नंबर 1: मकोका में वॉन्टेड हैं विकास गुलिया उर्फ लगरपुरिया
साउथ दिल्ली के राम लाल आनंद कॉलेज से पढ़ाई करने वाला विकास गुलिया हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. कॉलेज के दिनों में ही ये बदमाश गैंगस्टर धीरपाल उर्फ काना के लिए काम करने लगा. मंजीत महाल से लगरपुरिया की पुरानी दुश्मनी है और गैंगवॉर में ये कई बदमाशों को ढेर कर चुका है. विकास उर्फ लगरपुरिया पर मर्डर और जमीन कब्जाने के 14 से ज्यादा केस दर्ज हैं. लगरपुरिया मकोका में वॉन्टेड है और फिलहाल कहां है दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़िएः अकबर को महान बताने का वो वामपंथी फॉर्मूला, जिसने बिगाड़ा देश का इतिहास
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.