Waqf Board Bill: वक्फ संशोधन बिल कुछ देर में होगा पेश, संसद में पारित हुआ तो हो सकते हैं ये बदलाव!
Waqf Board Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ बोर्ड से जुदा बिल आज पेश हो सकता है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस बिल को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करवा सकती हैं. इस बिल में 40 से 44 संशोधन मंजूर किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: Waqf Board Amendment Bill: संसद में आज 12 बजे के करीब वक्फ एक्ट संशोधन बिल पेश होगा. इस बिल में वक्फ एक्ट में कुछ बड़े बदलाव किए जाने की बाते हैं. पहले इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा, बाद में ये राज्यसभा के पटल पर जाएगा. इस बिल के जरिये सरकार वक्फ एक्ट में करीब 44 संशोधन कर सकती है.
क्या-क्या बड़े बदलाव हो सकते हैं?
- वक्फ के टॉप बॉडी में महिलाओं करना अनिवार्य हो सकता है.
- वक्फ की संपत्ति जांच के दायरे में लाई जा सकती है.
- विवादित संपत्ति पर कोर्ट को दखल देने की अनुमति मिल सकती है.
- वक्फ की जमीन घोषित होने से पहले उसका सत्यापन अनिवार्य हो सकता है.
वक्फ बोर्ड के पास देश में कितनी संपत्तियां?
बता दें कि देश में इस समय 30 वक्फ बोर्ड हैं. वक्फ को दान की गई जमीन और उससे मिले पैसों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के विकास पर खर्च किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वक्फ के पास पूरे देश में 8.7 लाख संपत्तियां हैं. इनका कुल क्षेत्रफल 9.4 लाख एकड़ के करीब बताया जा रहा है.
BJP सांसद बोले- वक्फ कानून के नाम पर लैंड जिहाद चल रहा
भाजपा के सांसद प्रेम शुक्ला ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है. शुक्ला ने कहा कि वक्फ एक्ट के नाम पर देश में लैंड जिहाद हो रहा है. इसको खत्म करने के लिए ही संशोधन बिल लाया जा रहा है. इस बिल से वक्फ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी.
सपा और कांग्रेस बिल का विरोध करेंगी
समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर सकती हैं. संसद का आज का स्तर हंगामेदार रहने के आसार हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी पार्टी के सांसदों के साथ इस बिल का कड़ा विरोध दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat Net Worth: विनेश फोगाट हैं करोड़ों की मालिकन, हर महीने मिलती है इतनी सैलरी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.