हिंदू-मुस्लिम के रूप में अपराधियों को नहीं देखती UP सरकार: केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा है कि हम अपराधियों को हिंदू-मुस्लिम के रूप में नहीं देखते. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों का यह आरोप गलत है कि सिर्फ मुसलमानों पर कार्रवाई की जाती है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राज्य की सरकार अपराधियों में धर्म का भेदभाव नहीं करती और सभी पर एक समान रूप से कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा है कि हिंदू-मुस्लिम के आधार पर कार्रवाई नहीं होती है बल्कि कानून सम्मत प्रक्रिया के आधार पर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार पर यह मिथ्या आरोप लगाती हैं कि सिर्फ मुसलमानों पर कार्रवाई की जाती है.
विपक्ष पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम ने दावा किया कि यूपी में कानूनी प्रक्रिया पर अमल किए बिना किसी का घर ढहाए जाने का कोई उदाहरण नहीं है. दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ठोस कार्रवाई की जाती है, फिर चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान.
बुलडोजर की कार्रवाई पर क्या बोले?
बुलडोजर की कार्रवाई के संदर्भ में उन्होंने कहा-बुलडोजर शब्द को मीडिया ने प्रचारित किया. सामान्य स्थिति में जब अवैध कब्जे की शिकायत आती है, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच कर नोटिस दिया जाता है. बिना नोटिस किसी का घर गिराया गया है, तो बताएं.
केशव मौर्य ने अदालती रुख की भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर ढहाए गए निर्माण को कोई वैध बता रहा है तो वह कोर्ट का रुख भी कर सकता है. सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए तैयार है.
'मुस्लिमों को साथ लाना चाहते हैं'
सबका साथ, सबका विकास के नारे की बात करते हुए उन्होंने कहा-हम मुसलमानों को साथ लाना चाहते हैं और ऐसा कर भी रहे हैं. जो मुसलमान चुनाव जीतने की स्थिति में हैं, हम उन्हें टिकट भी दे रहे हैं. हमने कई मुसलमानों को स्थानीय निकाय का चुनाव लड़वाया.
यह भी पढ़िएः PM Modi 73rd Birthday: जन्मदिन पर यशोभूमि की सौगात देंगे पीएम मोदी, विश्वकर्मा योजना होगी शुरू
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.