Weather Update: पटाखों के कारण जहरीली हुई दिल्ली की हवा, 400 पार पहुंचा AQI
Weather Update 1 November: दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित होने वाली है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस से जुड़ी परेशानियां भी हो रही है. यूपी के कई इलाकों में हो रही बूंदाबांदी.
नई दिल्ली: Weather Update 1 November: दिल्ली NCR में दिवाली बीतने के बाद भी सर्दी ने दस्तक नहीं दी है. अभी भी कई लोग अपने घरों में पंखा-AC ऑन कर सो रहे हैं, हालांकि पहाड़ों पर मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ देखा जा रहा है. कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है, जि के चलते मौसम सुहावना हो गया है. चलिए जानते हैं आज का मौसम.
जहरीली हुई दिल्ली की हवा
दिल्ली के कई इलाकों में पटाखे बैन होने के बावजूद खूब पटाखे फोड़े गए, जिसके चलते धुंध होन लग गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिवाली के बाद से दिल्ली की हवा और भी ज्यादा प्रदूषित होने वाली है. वहीं दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोगों को सांस से जुड़ी परेशानियां भी हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 से भी ज्यादा पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 34 डिग्री रहने वाला है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश और बिहार में आज 1 नवंबर 2024 को मौसम साफ रहने वाला है, हालांकि यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और प्रयागराज में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार में आज से मौसम में कुछ बदलाव आ सकता है.
राजस्थान में बढ़ रही ठंड
राजस्थान में भी सर्दी का आगमन शुरु हो गया है. सुबह और रात ठंडी हवाएं चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में जयपुर के तापमान में भी गिरावट हो सकती है, हालांकि दिन के समय धूप खिल रही है, जिससे हल्की गर्मी हो रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल का एक गांव सदियों से नहीं बना रहा दिवाली, इसके पीछे है महिला का दिया हुआ ये 'शाप'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.