Weather Update: दिल्ली में बढ़ा ठंडी हवा का झोंका, कश्मीप शून्य हुआ तापमान, इन राज्यों में बढ़ेगी ठंड
Today Weather Update: राजधानी दिल्ली में शीतलहर देखने को मिल रही है. रविवार 15 दिसंबर 2024 की सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है, हालांकि अगले हफ्ते तक पारा ज्यादा नीचे नहीं लुढ़केगा.
नई दिल्ली: Today Weather Update: दिल्ली NCR समेत देशभर में ठंड का आगाज हो चुका है. पूरे उत्तर भारत में शीतलहर देखी जा रही है. वहीं पहाड़ों में भी बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 16 दिसंबर को भी कई जगहों पर शीतलहर देखने को मिलेगी. इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
राजधानी में लुढ़का पारा
राजधानी दिल्ली में शीतलहर देखने को मिल रही है. रविवार 15 दिसंबर 2024 की सुबह न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से 3 डिग्री कम है, हालांकि अगले हफ्ते तक पारा ज्यादा नीचे नहीं लुढ़केगा. दिल्लीवासियों को दोपहर में धूप निकलने से काफी राहत मिलेगी. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 22-24 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तपामान 6-7 डिग्री तक जाएगा.
कश्मीर से शीतलहर से राहत
कश्मीर में न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को शीतलहर से थोड़ी राहत मिली है, हालांकि तापमान अभी भी 0 डिग्री से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0-3.4 डिग्री के बीच रहा. मौसम विभाग के मुताबिक घाटी में 21 दिसंबर 2024 तक मौसम शुष्क रहने वाला है.
शीतलहर को लेकर इन राज्यों में अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और अगले 3 दिनों तक मध्य भारत में शीतलहर चलने की संभावना है. सोमवार 16 दिसंबर 2024 को मध्य भारत, महाराष्ट्र, उत्तर पश्चिम भारत और ओडिशा के अंदरूनी इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा मिजोरम, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भी कोहरा छा सकता है.
ये भी पढ़ें- नौकरी न करनी पड़े इसलिए खुद ही काट डाली अपनी उंगलियां, सूरत के व्यक्ति का गजब कारनामा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.