नौकरी न करनी पड़े इसलिए खुद ही काट डाली अपनी उंगलियां, सूरत के व्यक्ति का गजब कारनामा

 व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गया था. जब उसे होश आया तो उसने देखा की उसकी 4 उंगलियां गायब थीं. पुलिस के मुताबिक उस समय यह आशंका थी की कोई काला जादू करने के लिए उसकी उंगलियां काटकर ले गया होगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 15, 2024, 08:13 AM IST
  • नौकरी से छुटकारे के लिए काटी उंगलियां
  • रिश्तेदारों की कंपनी में करता था नौकरी
नौकरी न करनी पड़े इसलिए खुद ही काट डाली अपनी उंगलियां, सूरत के व्यक्ति का गजब कारनामा

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी नौकरी से परेशान एक व्यक्ति ने खुद ही चाकू से अपनी 4 उंगलियां काट डाली. व्यक्ति अपनी नौकरी छोड़ना चाहता था और इससे निजात पाने के लिए उसने यह कदम उठाया. 

काट डाली अपनी 4 उंगलियां 
सूरत के एक व्यक्ति ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी छोड़ने के लिए अपनी ही उंगली काट डाली. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति अपने रिश्तेदारों की हीरा कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करता था, जिसे वह छोड़ना चाहता था, हालांकि वह अपने रिश्तेदारों को यह बताना से घबरा रहा था. इसलिए उसने चाकू लेकर अपने बाएं हाछ 4 उंगलियां ही काट डाल दी ताकि वह काम न कर पाए. 

पुलिस को मिली जानकारी 
पुलिस के मुताबिक मयूर नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह सड़क किनारे बेहोश होकर गिर गया था. जब उसे होश आया तो उसने देखा की उसकी 4 उंगलियां गायब थीं. पुलिस के मुताबिक उस समय यह आशंका थी की कोई काला जादू करने के लिए उसकी उंगलियां काटकर ले गया होगा, हालांकि जांच करने के दौरान पता चला कि उसने खुद ही अपनी उंगलियां काटी थी. 

बैग में भरी उंगलियां 
मयूर ने खुद स्वीकार किया कि उंगलियां काटने के लिए उसने पास ही एक दुकान से चाकू खरीदा था. रविवार रात वह अमरोली स्थित रिंग रोड पहुंचा और अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की. इसके बाद उसने चाकू निकालकर अपनी 4 उंगलियां काट दीं. बाद में चाकू और उंगलियों को एक बैग में डालकर फेंक दिया. बाद में उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए. जांच के दौरान पुलिस को एक बैग से 3 उंगलिया और एक बैग से चाकू मिला.    

यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़