Weather Update: दिल्ली-नोएडा में कड़ाके की ठंड ने दी दस्तक, घने कोहरे की चादर से लिपटी राजधानी
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सिय गिरने वाला है. वहीं अगले 2 दिनो में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमालयी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की स्थिति रहने वाली है.
नई दिल्ली: Weather Update: दिल्ली NCR में मौसम करवट बदल चुका है. बता दें कि उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली NCR में बढ़ेगी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 18 नवंबर 2024 से राजधानी दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है. वहीं 20 नवंबर 2024 तक घना कोहरा छाए रहेगा. 20 नवंबर तक दिन शुष्क रहने वाले हैं, हालांकि इस दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है और आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में कोहरे के साथ ही प्रदूषण भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है. ऐसे में स्मॉग भी हो सकता है.
उत्तर भारत में गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सिय गिरने वाला है. वहीं अगले 2 दिनो में उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमालयी पश्चिम बंगाल समेत उत्तर-पश्चिम भारत में कोहरे की स्थिति रहने वाली है. वहीं असम-मेघालय में अगले 24 घंटे तक घना कोहरा रहने की संभावना है. तमिलनाडु-केरल में अगले 24 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में पड़ेगा कोहरा
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरे की चादर बिछी हुई है. वहीं पंजाब-हरियाणा और पश्चमी राजस्थान समेत कई इलाकों में घना कोहरा जारी है. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में भी सुबह के समय घना कोहरा देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणआ, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है.
यह भी पढ़िएः Kailash Gehlot: दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा, क्यों बोले- 'अब कोई ऑप्शन नहीं बचा'?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.