Weather Update: दिल्ली NCR में कड़कड़ाती ठंड की शुरुआत, इन राज्यों में होगी बारिश
Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने वाली है. प्रदेश के सीकर और नीमकाथाना जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कई जिलों में फिलहाल सुबह-शाम ठंडक बनी हुई है और दोपहर में धूप खिल रही है.
नई दिल्ली: Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में मौसम नकरवट बदल चुका है. पूरे उत्तर भारत में ठंड की दस्तक पड़ चुकी है. कई इलाकों में तो तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंचा है, जिसके चलते सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने आज 19 नवंबर 2024 को यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई जगहों पर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली NCR में ठंड के साथ बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली NCR में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. पूरे इलाके के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. सोमवार 18 नवंबर 2024 को सुबह न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में तापमान के और भी लुढ़कने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. दिल्ली NCR की जनता को धुंध के साथ प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल प्रदूषण से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
राजस्थान में कोहरे के साथ बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ने वाली है. प्रदेश के सीकर और नीमकाथाना जिलों में घना कोहरा छाया रहा. कई जिलों में फिलहाल सुबह-शाम ठंडक बनी हुई है और दोपहर में धूप खिल रही है. राजस्थान के सीकर में तापमान गिरकर 7.5 डिग्री तक पहुंचा. हनुमानगढ़, चुरू, झुंझुनू, बीकानेर, सीकर गंगानगर और बीकानेर में अगले 3 दिन तक घना कोहरा रहने की संभावना है.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाए रहेगा. अगले 24 घंटों पंजाब, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान और हिमांचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, रायलसीमा और केरल में बारिश की संभावना है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.