Weather Update: कंपकंपाती ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली, राजस्थान में भी ठिठुरन से बुरा हाल, जानें आज का मौसम
Weather Update: कश्मीर में भयंकर सर्दी और शीतलहर से जूझ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 से शनिवार 28 दिसंबर 2024 तक यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
नई दिल्ली: Weather Update: राजधानी दिल्ली और NCR में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, हालांकि दोपहर के समय धूप भी खिल रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली NCR में 3 दिनों तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. चलिए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में जमेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली में घना कोहरा छाए रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. सोमवार 30 दिसंबर 2024 को भी राजधानी में घना कोहरा छाए रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ सकती है.
राजस्थान में भी बढ़ेगी ठंड
दिल्ली के अलावा राजस्थान में भी ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश की कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को कई जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है. 28 और 29 दिसंबर को भी कई जगह पर बारिश और कोहरे के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
कश्मीर में होगी बर्फबारी
कश्मीर में भयंकर सर्दी और शीतलहर से जूझ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 से शनिवार 28 दिसंबर 2024 तक यहां ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं रात में तापमान गिरने के कारण ठंड में और बढ़ोत्तरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 29, 30 और 31 दिसंबर को कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
ये भी पढ़ें- 'सत्ता में बैठे लोगों से महात्मा गांधी की विरासत खतरे में': सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.