Weather Update: दिल्ली में सर्दी के लिए और कितना इंतजार? इन राज्यों में ठंड की हुई शुरुआत
Weather Update 5 November: राजधानी में सुबह के वक्त स्मॉग और धुंध की चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलावर 5 नवंबर 2024 को आसमान साफ रहेगा. वहीं रात के समय धुंध रह सकती है.
नई दिल्ली: Weather Update 5 November: दिल्ली NCR में दिवाली बीतने के बाद भी लोगों को ठंड का एहसास नहीं हुआ है, हालांकि पिछले कुछ 4 दिनों में तापमान में गिरावट जरूर देखी गई है. टेंपरेचर में 3-4 डिग्री की कमी आई है, लेकिन दिन के समय गर्मी वैसे ही बरकरार है. चलिए जानते हैं आज कैसा रहने वाला है मौसम.
दिल्ली में बिछी स्मॉग की चादर
दिल्ली में सर्दियों वाले ठंड के लिए लोगों को 15 नवंबर के बाद तक इंतजार करना होगा. राजधानी में सुबह के वक्त स्मॉग और धुंध की चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलावर 5 नवंबर 2024 को आसमान साफ रहेगा. वहीं रात के समय धुंध रह सकती है. इसके अलावा अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रहने वाला है.
उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते से ठंड पड़ने वाली है. वहीं पंजाब-हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में 15 नवंबर 2024 के बाद ठंड ज्यादा पड़ेगी. इसके अलावा बिहार, झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 15-20 नवंबर 2024 के बाद सर्दी की शुरुआत हो सकती है.
मुंबई मे कैसा है मौसम का मिजाज?
मुंबई में भी अक्टूबर बीत जाने के बावजूद गर्मी का हाल वैसा का वैसा ही है. राज्य में नवंबर के महीने में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस हफ्ते गर्मी रहने वाली है, हालांकि रात के समय थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 4 नवंबर 2024 को मुंबई का अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री ज्यादा था.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand: दोस्तों के साथ मिलकर बच्चे ने घर में कर दिया बड़ा कांड, सिंगल मदर को ऐसे पहुंचाया सदमा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.