नई दिल्ली: Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड का प्रकोप जारी है. रविवार 5 जनवरी 2025 को तापमान गिरकर9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं 16km प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे ठंड अधिक बढ़ गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली NCR में बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 6 जनवरी 2025 को दिल्ली समेत पूरे NCR में बारिश होने की संभावना है. गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद में भी हल्की से मध्य बारिश हो सकती है. इसके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में धुंध समेत शीतलहर का प्रकोप जारी है. IMD के मुताबिक 10-12 जनवरी 2025 को दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश होने के संभावना है. 


राजस्थान में बढ़ा कोहरा 
राजस्थान में रविवार 6 जनवरी 2025 को कई जगहों पर घने से भी अति घना कोहरा रहा. जयपर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में आने वाले 4-5 दिनों में ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट होने वाली है. वहीं जयपुर, बीकानेर और भरतपुर के कुछ इलाकों में आने वाले 3 दिनों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 


शिमला में बर्फबारी से बढ़ी ठंड 
हिमाचल प्रदेश के शिमला में शुक्रवार 3 जनवरी 2025 का दिन सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में साल के पहले महीने में अधिकतम तापामन 21.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसका अलावा रविवार 5 जनवरी 2025 को राज्य के किन्नौर, शिमला, चंबा, कांगड़ा, लाहौल और स्पीति, कुल्लू और मंडी में भारी बर्फबारी के साथ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


यह भी पढ़िएः ये हैं मिलिट्री पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले टॉप-5 देश, जानिए भारत किस नंबर पर है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.