बंदोपाध्याय ने दिया केंद्र को जवाब, `मैंने ममता के सुर में सुर मिलाया`
पश्चिम बंगाल के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय ने भारत सरकार को नोटिस का जवाब भेज दिया है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने केंद्र सरकार की नोटिस का जवाब दिया. कई दिनों से चल रही केंद्र और बंगाल सरकार के खटपट के बीच आज पहली बार अलपन बंदोपाध्याय ने जवाब दिया.
ममता बनर्जी ने जो कहा मैंने वही किया- अलपन बंदोपाध्याय
पश्चिम बंगाल के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अलपन बंदोपाध्याय ने भारत सरकार को नोटिस का जवाब भेज दिया है. केंद्र सरकार की ओर से 31 मई को अलपन बंदोपाध्याय को नोटिस भेजा गया था.
अलपन बंदोपाध्याय ने अपने जवाब में कहा है कि उन्होंने वही किया जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्देश दिया. सूत्रों के अनुसार अलपन ने समीक्षा बैठक के दिन अनुपलब्ध रहने पर समय सीमा का बहाना बनाया.
ममता ने अलपन को बनाया मुख्य सलाहकार
जब ममता सरकार के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में शिरकत नहीं की थी तो उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने नोटिस जारी किया था और उन्हें दिल्ली तलब किया था.
ये भी पढ़ें- 13 साल बाद सत्ता से बेदखल हुए बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल को मिलेगा नया प्रधानमंत्री
तभी ममता बनर्जी ने बंदोपाध्याय को समय से पहले सेवामुक्त करके अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर लिया था ताकि मोदी सरकार को करारा जवाब दिया जा सके लेकिन केंद्र सरकार इसके बाद भी अलपन को बख्शने के मूड में नहीं है.
पीएम मोदी को 30 मिनट तक करवाया था इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने साइक्लोन यास के बाद बंगाल में जाकर बैठक की थी, लेकिन अलपन उस मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. केंद्र सरकार ने कल 3 दिन के भीतर उनसे जवाब मांगा था कि वे बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए.
केंद्र सरकार की ओर से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के सेक्शन 51 (B) का इस्तेमाल किया गया है. नोटिस में अलपन बंदोपाध्याय से पूछा गया कि उनके खिलाफ क्यों ना एक्शन लिया जाए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.