कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीन चरणों में हुए पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह मतगणना शांतिपूर्वक शुरू हो गयी. शुरुआती नतीजों में सत्ताधारी पार्टी टीएमसी को भारी बढ़त मिलती नजर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी करीब 3700 सीटें जीत चुकी है और करीब 3 हजार से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं भाजपा 1500, सीपीएम 881 और कांग्रेस 419सीटों पर आगे हैं. अन्य भी डेढ़ हजार से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह आठ बजे शुरू हुई . मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा.मतगणना के अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है’’ 


339 मतगणना केंद्र 
22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे. सबसे अधिक 28 मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में है जबकि सबसे कम चार मतगणना केंद्र कलिम्पोंग में हैं. 


धारा 144 लागू 
राज्य के सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस तथा केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 लागू की गयी है. 


हिंसा की कई घटनाएं, 15 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी. इसमें 15 लोगों की मौत हो गयी. इन 15 लोगों में से 11 तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध थे. राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर प्रतिद्वंद्वियों पर बम भी फेंके गए.   


80.71 प्रतिशत मतदान
शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ. सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 


राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है. 2003 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान 76 लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें से करीब 40 लोगों की मौत मतदान वाले दिन हुई थी. इस बार विपक्ष ने 90 प्रतिशत से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीता था. तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीट पर जीत दर्ज की थी. 

ये भी पढ़ेंः 2024 चुनाव बीजेपी के लिए होगा खास, इन 4 बातों पर फोकस कर होगी 'दक्षिण विजय'



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.