2024 चुनाव बीजेपी के लिए होगा खास, इन 4 बातों पर फोकस कर होगी 'दक्षिण विजय'

आगामी लोकसभा चुनाव में अभी 8 महीने से भी ज्यादा का वक्त बाकी है लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्लानिंग शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसी सिलसिले में अहम बैठक की है. कर्नाटक को छोड़ दें तो अभी दक्षिण भारत के अन्य चार राज्यों में बीजेपी तुलनात्मक रूप से काफी कमजोर स्थिति में है. लेकिन 2024 का चुनाव पार्टी के लिए खास हो सकता है. दरअसल इन राज्यों में स्पेशल प्लानिंग के जरिए ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी की जा रही है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jul 11, 2023, 06:41 AM IST
  • लगातार बैठक कर रहे हैं जेपी नड्डा
  • 130 में से 29 सीटें बीजेपी के पास
2024 चुनाव बीजेपी के लिए होगा खास, इन 4 बातों पर फोकस कर होगी 'दक्षिण विजय'

नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव में अभी 8 महीने से भी ज्यादा का वक्त बाकी है लेकिन केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त प्लानिंग शुरू कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसी सिलसिले में अहम बैठक की है. कर्नाटक को छोड़ दें तो अभी दक्षिण भारत के अन्य चार राज्यों में बीजेपी तुलनात्मक रूप से काफी कमजोर स्थिति में है. लेकिन 2024 का चुनाव पार्टी के लिए खास हो सकता है. दरअसल इन राज्यों में स्पेशल प्लानिंग के जरिए ज्यादा सीटें जीतने की तैयारी की जा रही है. 

एक मीडिया रिपोर्ट में बीजेपी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पार्टी दक्षिण के राज्यों में चार सूत्रीय एजेंडे पर काम करेगी. पार्टी का उद्देश्य इन राज्यों में अपनी पैठ बढ़ाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का है. रिपोर्ट में जिन चार बिंदुओं का जिक्र किया गया है वो हैं....

1- दक्षिण भारतीय राज्यों में बीजेपी उन जातियों और समुदायों तक अपनी पैठ बनाएगी जिनका पार्टी में प्रतिनिधित्व बेहद कम या फिर बिल्कुल नहीं है. 

2- दूसरी पार्टियों के ऐसे दिग्गज नेताओं की पहचान करना जो अपनी वर्तमान पार्टी से असंतु्ष्ट हैं या फिर अपनी पार्टी की नीतियों से नाराज हैं. ऐसे नेताओं को यह समझाने की कोशिश की जाएगी कि केंद्र की बीजेपी सरकार सभी के साथ मिलकर और सभी के विकास के लिए काम कर रही है.

3-राज्यों में कोई भी गठबंधन करने के पहले फायदे और नुकसान का जायजा लिया जाएगा. यह बात ध्यान में रखी जाएगी कि जिस पार्टी के साथ गठबंधन हो उससे बीजेपी को भी वोट और जनाधार के सिलसिले मजबूती मिले.

4- राज्यों के आधार पर ऐसे मुद्दे तलाशे जाएंगे जो सबसे ज्यादा प्रभावी हों. इन मुद्दों को केंद्र में लाया जाएगा. अगर राज्यवार सही मुद्दे सामने आएंगे तो इससे पार्टी को अपना घोषणापत्र तैयार करने में भी मदद मिलेगी जिससे ज्यादा से ज्यादा आम जनता तक पहुंच बनाई जा सकेगी. 

130 में से 29 सीटें बीजेपी के पास
बता दें कि पांच दक्षिण भारतीय राज्यों की कुल 130 लोकसभा सीटों में सिर्फ 29 बीजेपी के पास में हैं. इनमें से ज्यादातर सीटें कर्नाटक से हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी इन राज्यों से और ज्यादा सीटें जीतने की पूरी कोशिश में लगी हुई है. 

लगातार बैठक कर रहे हैं जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने क्षेत्रवार अलग-अलग बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.  ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ इन बैठकों का विषय रहा है, जिसमें सरकार की उपलब्धियों और नई पहलों पर ध्यान केंद्रित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा ने अपना अभियान आगे बढ़ाते हुए अपनी संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं.

भाजपा में इन दिनों लगातार बैठकों का सिलसिला जारी है. नड्डा ने बीते बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है. इस बैठक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह बैठक पिछले कुछ दिनों से जारी बैठकों की एक कड़ी समझी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंः पत्नी केवल पति की सहायक नहीं, उसके अपने अधिकार और सपने होते हैंः दिल्ली हाई कोर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़