नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण की वजह से दुनिया के सैकड़ों देशों में तबाही मची हुई है. चीन के पापों का भुगतान पूरी दुनिया को करना पड़ रहा है. चीन के बाद कोरोना वायरस ने इटली में लोगों की जिंदगी छीनना शुरू किया था. हालांकि अब इटली में मौत का सिलसिला पहले की अपेक्षा थम गया है. अमेरिका में सबसे अधिक मातम पसरा हुआ है. प्रतिदिन अमेरिका में हजारों लोग अपनी जिंदगी से हाथ धोते हैं. इटली ऐसा देश था जिसने मौत के मामले में सबसे पहले चीन को पीछे छोड़ा था लेकिन अब अमेरिका उससे कोसों आगे हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इटली में कोरोना से 28 हजार से ज्यादा मौतें


आपको बता दें कि इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वहां अब तक 28 हजार 236 लोगों की मौत कोविड 19 से हुई है. शुक्रवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2 लाख 7 हजार 428 मामले देखे गए, जिनमें से 28 हजार 236 लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पिछले 24 घंटों में 269 नए मामले सामने आए हैं और गुरुवार के मुकाबले उपचार के बाद पूर्ण रूप से कुल 2,304 नए लोग स्वस्थ हुए.


इटली के हालात जानने के लिए ये आंकड़े महत्वपूर्ण


उल्लेखनीय है कि इटली में कोरोना से संक्रमित हुए कुल मामलों में से अब तक 78 हजार 249 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. इटली में 28 हजार लोगों की मौत अब तक हुई है जबकि अप्रैल की शुरुआत में ही 22 हजार लोगों की मौत वहां हो चुकी थी. इसका अर्थ ये है कि पिछले तकरीबन एक महीने में इटली में मौत का आंकड़ा बहुत कम हुआ है और मरने की गति में भी प्रचंड कमी आयी. इसके पीछे इटली में हुए सख्त लॉक डाउन का हाथ है.


ये भी पढ़ें- किम को लेकर सारी अटकलें खत्म, लेकिन 20 दिनों तक कहां गायब था सनकी तानशाह?


इटली के सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के न्यूज़ एजेंसी को बताया कि सक्रिय संक्रमणों की संख्या 608 मामलों से घटकर कुल एक लाख 943 हो गई है. वर्तमान में कुल सक्रिय संक्रमणों में से 1 हजार 578 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. इसमें एक दिन पहले गुरुवार की तुलना में 116 मरीजों की कमी आई है. कुल 17, 569 लोग गुरुवार को अस्पताल में भर्ती थे. इस आंकड़े में भी 24 घंटों की तुलना में 580 की कमी देखी गई.


इटली सरकार लॉकडाउन में देने जा रही है छूट


इटली के प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंते ने ऐलान किया है कि देश में लॉक डाउन में छूट दी जा रही है. इस दौरान लोग अपने निकट संबंधियों के घर जा सकते हैं और दफ्तरों में आवश्यक काम करने के लिए जा सकते हैं. हालांकि कुछ शहर अब भी बंद रहेंगे.