नई दिल्लीः  कांग्रेस पर अपने वरिष्ठ नेताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए कि ऐसे नेताओं के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस पर शाह ने लगाया ये आरोप
शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह एस निजलिंगप्पा हों या पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र पाटिल. उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा ही जानती है कि पार्टी के वरिष्ठों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार कैसे किया जाता है. 



येदियुरप्पा को लेकर बोले शाह
उन्होंने कहा,प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में कर्नाटक में थे और जिस तरह से उन्होंने लोगों के सामने येदियुरप्पा का अभिनंदन किया, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए. उन्हें सीखना चाहिए कि अपने बुजुर्गों, वरिष्ठों और लोकप्रिय नेताओं का सम्मान कैसे किया जाए. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए शाह ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को क्या हो गया है? वे नारे लगा रहे हैं कि ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’. 


ये भी पढ़ेंः IND vs AUS, 3rd Test: इंदौर की पिच देखकर डर गये थे भारतीय खिलाड़ी, रोहित सेना की हार पर जानें क्या बोले स्मिथ


आम आदमी पार्टी भी ‘मर जा मोदी’ के नारे लगा रही है.’’ शाह ने कहा कि इस तरह की नारेबाजी से काम नहीं चलेगा क्योंकि प्रधानमंत्री को लोगों का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा, ‘‘आप जितना कीचड़ उछालोगे, कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) और खिलेगा.’’ शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) वंशवादी पार्टियां हैं और वे कर्नाटक के लोगों का कभी भला नहीं कर सकते. कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.